in

Tonk : अज्ञात बेकाबू कार की टक्कर से किसान की दर्दनाक मौत, परिजनों का हाल-बेहाल

Farmer's painful death due to collision with unknown uncontrolled car, condition of family members is very bad

टोंक। जिले के अलीगढ़ थाने से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे पर शुक्रवार की अल सुबह समय 3ः40 बजे के लगभग खेड़ली से डिंग के बालाजी के बीच सर्विस लेन डिवाइडर के नजदीक अपने खेत की रखवाली कर शौच करने के बाद चाय की केबिन के बाहर बैठे 70 वर्षीय किसान को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी (Farmer hit by unknown car)। जिससे वृ़द्व किसान की मौत (Death of old farmer) हो गई। कार की टक्कर से हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर पास में ही टपरी के अन्दर बैठा किसान का पुत्र रामअवतार मीणा भागकर बाहर आया तो कार चालक सहित चार युवकों ने उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए झपट्टा मारकर धक्का लगाकर घटना स्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके पहले घटना को अंजाम देने वाले कार सवार फरार हो चुके थे।

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार खेड़ली एवं डींग के बालाजी के बीच सर्विस डिवाइडर के पास चाय की केबिन पर बैठे किसान केसरा पुत्र धन्नालाल मीणा निवासी सहादत नगर थाना अलीगढ़ टोंक को पौने चार बजे के लगभग अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिससे 70 वर्षीय किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा केबिन के बाहर रखे सामान कुर्सियां आदि भी टूट गई।

परिजनों सहित ग्रामीणों का आरोप है कि अलीगढ़ थाना पुलिस घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते नाकाबंदी नहीं करवाई, जिससे घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गए। अगर समय रहते अलीगढ़ थाना पुलिस नाकाबंदी करवाती तो आरोपी पकड़े जा सकते थे।

यह भी पढ़ेशादी कर लौट रही बारात की कार का एक्सीडेंट, ससुराल पहुंचने से पहले दुल्हन की मौत, दूल्हा गंभीर घायल

पुलिस ने रात्रि में ही किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अलीगढ़ अस्पताल में रखवाया और सुबह 9 बजे करीब पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए संवाददाता द्वारा अलीगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा को फोन किया तो थाना प्रभारी ने फोन रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझा। उधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ministers of Rajasthan's Bhajan Lal got special assistants, 24 RAS transferred

राजस्थान की भजनलाल के मंत्रियों को मिले विशिष्ट सहायक, 24 RAS का तबादला