in

1034 में से 69 अधिकारियों समेत 326 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जयपुर की टीम ने किए 109 उपस्थिति रजिस्टर जब्त

Out of 1034, 326 employees including 69 officers were found absent, Jaipur team seized 109 attendance registers.

टोंक,(शिवराज बारवाल मीना)। सरकारी कार्यालयों में उस वक्त हडक़म्प मच गया जब जयपुर से आए राज्य प्रशासनिक सुधार विभाग के दल ने मुख्यालय के सरकारी विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया तथा 109 विभागों के कार्यालय की उपस्थिति पंजीकाएं जब्त (Attendance registers of 109 departments’ offices seized) कर ली है।

सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी के प्रति कितने लापरवाह हैं, इसकी बानगी आज जयपुर से आई अफसरों की विजीलेंस टीम के निरीक्षण के दौरान देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान 1034 अफसरों और कार्मिको में से 69 अफसर समेत 326 कार्मिक अनुपस्थित मिले (Out of 1034 officers and personnel, 326 personnel including 69 officers were found absent.) हैं।

इनमें अफसरों की संख्या ज्यादा है। 229 राजपत्रित अधिकारियों में से 69 और 805 में अराजपत्रित कर्मियों में से 257 कार्मिक अनुपस्थित मिले हैं। साथ ही 109 उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए हैं। जयपुर से आई पांच अफसरों की टीम ने लोकल कार्मिकों की मदद से करीब तीन दर्जन से ज्यादा कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस टीम के निरीक्षण करने से अफसरों समेत कार्मिकों में हड़कंप मच गया।

जिन कार्यालयों मे निरीक्षण की सूचना स्टॉफकर्मी ने अनुपस्थित अफसर या कार्मिक को दी तो वह सकते में आ गया। कई अफसर और कार्मिक तो इसकी सूचना मिलने के बाद ऑफिस में पहुंचने के लिए भागदौड़ भी की। लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। तब तक निरीक्षण करने वाली जयपुर की टीम ने उपस्थिति रजिस्टर जब्त कर लिए।

जानकारी के अनुसार शासन उप-सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) रमेश चंद परेवा के नेतृत्व में बुधवार को शुभ 9.40 बजे निरीक्षण दलों ने कलेक्ट्रेट, जिला परिषद, पंचायत समिति, राजकीय महाविद्यालय, जिला सआदत अस्पताल, पीडब्लूडी, नगर परिषद, तहसील, रसद, जलदाय विभाग, सिंचांई विभाग, एसडीएम कार्यालयों के अधीन आने वाले विभागों सहित करीब तीन दर्जन राजकीय विभागों कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

शासन उप-सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) रमेश चंद परेवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयों में सुबह 9.40 बजे समय पर कार्यालयों में उपस्थित नहीं होने वाले राज्य कर्मचारियों की जांच पड़ताल की गई। इसमे विभिन्न विभागों की 109 उपस्थिति पंजीकायें मौके पर ही जब्त की गई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के कुल 229 राजपत्रित अधिकारियों में से 69 ( 30.13 प्रतिशत) व 805 अराजपत्रित अधिकारियों में से 257 कार्मिक ( 31.92 प्रतिशत) अनुपस्थित मिले हैं।

यह भी पढ़े: टोंक: अवैध बजरी परिवहन करते 17 डंपर-एक लोडर जप्त, SHO और 2 कांस्टेबल लाईन हाजिर

परेवा ने कहा कि विजिलेंस टीम द्वारा की गई निरीक्षण की कार्रवाई (Inspection action taken by Vigilance team) की पूरी रिपोर्ट तैयार कर अनुपस्थित मिले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उन्होने बताया कि सरकारी कार्यालयों में की गई निरीक्षण की कार्रवाई से कलेक्टर डॉ. सौम्या झा को भी अवगत करवाया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tonk: 17 dumpers and one loader seized while transporting illegal gravel, SHO and 2 constables present.

टोंक: अवैध बजरी परिवहन करते 17 डंपर-एक लोडर जप्त, SHO और 2 कांस्टेबल लाईन हाजिर

Accident in the wedding procession's car, bride dies before reaching in-laws' house, groom seriously injured

शादी कर लौट रही बारात की कार का एक्सीडेंट, ससुराल पहुंचने से पहले दुल्हन की मौत, दूल्हा गंभीर घायल