in

सोजीलाल धगाल गुर्जर संरक्षक, गणेश हूण को बनाया जिलाध्यक्ष, गुर्जर समाज की बैठक स्थगित

Sojilal Dhagal Gurjar Patron, Ganesh Hoon made District President, Gurjar Samaj meeting postponed

विधायक चांदना और धगाल के बीच वार्ता के बाद लिया निर्णय

बूंदी। गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष के पद को लेकर उपजी असमंजस की स्थिति का बुधवार को पटाक्षेप हो गया। गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना (Gurjar Samaj District President Devlal Chandna) के निधन के पश्चात नए जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर समाज के दो धड़ों में असमंजस की स्थिति बन गई थी परंतु हिंडोली विधायक अशोक चांदना (Hindoli MLA Ashok Chandna) व गुर्जर समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष सोजीलाल धगाल व समाज के लोगो के बीच हुई वार्ता के पश्चात सर्व सम्मति से सोजीलाल धगाल को जिला संरक्षक एवं गणेश हूण को जिलाध्यक्ष चुन लिया (With unanimous consent, Sojilal Dhagal was elected as the District Patron and Ganesh Hoon was elected as the District President) गया। वार्ता के पश्चात गुर्जर समाज की गुरुवार 8 फ़रवरी दोपहर को देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठक को स्थगित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार पूर्व जिला अध्यक्ष सोजीलाल धगाल व समाज के लोगो ने समाज के उत्थान को लेकर कुछ आवश्यक बिंदु रखे थे। जिस पर आपसी सहमति के पश्चात तय किया गया की नए सदस्यों को शामिल करने के साथ शीघ्र ही जिले की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इससे पूर्व यहां लंका गेट रेत वाली महादेव के सामने स्थित नारायण सत्संग बगीची पहुंचे पूर्व मंत्री एवं हिंडोली विधायक अशोक चांदना का समाज बंधुओ ने माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

वहीं सोजीलाल धगाल के जिला संरक्षक चुने जाने पर गुर्जर समाज बंधुओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। बाद में विधायक चांदना व गुर्जर नेता सोजीलाल धगाल सहित सभी समाज बंधु बायपास रोड स्थित देवनारायण मंदिर पहुंचे। जहां सर्वसम्मति से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गणेश हूण एवं जिला संरक्षक सोजी लाल धगाल का समाज बंधुओ द्वारा माल्यार्पण व साफे बंधवा कर स्वागत सम्मान किया गया।

यह भी पढ़े: कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर क्या कांग्रेस इस बार करेगी कोई नया प्लान? या फिर…

आगामी देवनारायण जयंती के कार्यक्रम को भव्य रूप से किये जाने का निर्णय लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री वह हिंडोली विधायक अशोक चांदना, पूर्व जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सोजीलाल दगाल, सतीश गुर्जर, अनिल तंवर, सीपी गु़ंजल, कन्हैया लाल गुर्जर, किशन भातडिया, एडवोकेट राम गोपाल गुर्जर, मोहन भड़ाना, रामस्वरूप धगाल, पप्पू धगाल, बिरजू गुर्जर, उदय लाल गुर्जर, सरपंच सोजी लाल गुर्जर, दुर्गलाल गुर्जर, मनीष गुर्जर, महावीर गुर्जर, शोकरण गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Honeytrap case: Inspector and constable trapped in the trap of beauty, 90 rupees from one and 6 lakh rupees from the other

हनीट्रैप केस: हुस्न के जाल में फंसे इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, एक से 90 तो दूसरे से ठगे 6 लाख रुपये

Tonk: 17 dumpers and one loader seized while transporting illegal gravel, SHO and 2 constables present.

टोंक: अवैध बजरी परिवहन करते 17 डंपर-एक लोडर जप्त, SHO और 2 कांस्टेबल लाईन हाजिर