टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। राजकीय विद्यालयों के विकास व शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रतिभाओं तथा अभिभावकों का मनोबल बढ़ाने हेतु शुरू किए गए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम अब सरकारी विद्यालयों की तस्वीर बदलने व शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होने से सकारात्मक बदलाव आने लगे हैं। जहां टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में बुधवार को वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया।
वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यालय स्टाफ परिवार तथा कर्मचारी संघ देवली द्वारा एक अनूठी मिसाल पेश की। इतना ही नहीं शिक्षा के मन्दिर स्कूल में कर्मचारी वर्ग के योगदान से ग्रामवासी व छात्र छात्राओं के अभिभावको ने भी प्रेरित होकर सभी के सहयोग से करीब 3 लाख 15 हजार रूपए की राशि शिक्षा के मंदिर में विकास के लिए देने की घोषणा की। इससे पहले भी देवली पंचायत मुख्यालय के इस विद्यालय में दानदाताओं के सहयोग से विगत कुछ वर्षों में लगभग 400 टेबल-स्टूल, सम्पूर्ण विद्यालय परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे, साईकिल स्टैण्ड का निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक बैल, ग्रीन पार्क आदि सहित अन्य निर्माण व विकास कार्य हुए हैं।

जबकि किसी जमाने में कुछ वर्षों पूर्व देवली का यह विधालय काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन आज क्षेत्र में शिक्षा के नवाचार सहित शैक्षणिक गतिविधियों सहित विकास की दृष्टि में राजकीय विद्यालयों की श्रेणी में अग्रणी स्तर पर हैं। वार्षिक उत्सव के पश्चात दानदाताओं के सहयोग से लगभग 280000 (दो लाख अस्सी हजार रूपए) की लागत से बने विद्यालय के भव्य प्रवेशद्वार का लोकार्पण भी भामाशाहों व विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। वार्षिक उत्सव समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों और दानदाताओं का सम्मान भी विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 13 IPS के किये तबादले, ACB को मिला मुखिया
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सीएलआई रामसहाय मीना गांगली, विशिष्ट अतिथि देवली ग्राम पंचायत सरपंच चम्पा देवी प्रधान मीना तथा जिला परिषद सदस्य अनीता मीना रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिपाल मीना ने विद्यालय विकास में सहयोग करने के लिए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। संचालन महेन्द्र मीना अध्यापक द्वारा किया गया।