कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) कोटा की टीम ने कोटा एमबीएस हॉस्पिटल में तैनात वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा (Senior nursing officer caught red handed taking bribe of Rs 10 thousand) है। आरोपी मंसूर अली हॉस्पिटल में वर्कशॉप इंचार्ज है। मंसूर अली ने बिल पास करवाने की एवज में खुद के लिए और बाबू मनीष पाल व अकाउंट ऑफिसर रोहित दीक्षित के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने एमबीएस हॉस्पिटल में की गई ट्रेप की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ACB कोटा विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने कोटा एसीबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था उसकी फर्म लंबे समय से हॉस्पिटल में सप्लाई व मेंटेनेंस का टेंडर लेकर कार्य करती है। एमबीएस हॉस्पिटल में वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर मंसूर अली ने बिल पास करने की एवज में 15 हजार रूपये की डिमांड की। खुद के लिए, बाबू मनीष पाल व अकाउंट ऑफिसर रोहित दीक्षित के लिए 15 हजार की रिश्वत मांगी।
यह भी पढ़े: डूंगरपुर बिजली विभाग के सहायक अभियंता को ACB ने 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
सोमवार को सत्यापन के दौरान 5 हजार रुपए ले चुका था। शेष दस हजार लेकर आज मंगलवार को हॉस्पिटल बुलाया था। जिस पर टीम ने मंसूर अली को नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में परिवादी से 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बाबू मनीष पाल व अकाउंट ऑफिसर रोहित दीक्षित की भुमिका के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।