in

एक साथ गायब हो गई तीन नाबालिग सगी बहनें, पुलिस टीमों को दौड़ाया- जानें क्या है मामला

Three minor real sisters went missing together, police teams were sent - know what is the matter

कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में तीन नाबालिग सगी बहनें एक साथ घर से लापता (Three minor sisters go missing from home together in Kota) हो गई। पुलिस अधिकारियों को जैसे ही इस बात जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया, पुलिस ने आनन-फानन में टीमों को दौड़ाया और लड़कियों की तलाश शुरू (Police hurriedly sent teams and started searching for the girls) करवाई। पुलिस की यह सक्रियता काम आई और उसने चंद घंटों में तीन लड़कियों को बरामद कर लिया। तब जाकर पुलिस राहत की सांस ली। बाद में तीन लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार तीन सगी बहनों के गायब होने का यह मामला कोटा के रानपुर थाना इलाके से जुड़ा हुआ है, यहां तीन नाबालिग सगी बहनें दो दिन पहले एक साथ घर से गायब हो गईं। इन लड़कियों की उम्र क्रमशः नौ, ग्यारह और 13 वर्ष है। गुरुवार को पुलिस को इस बारे में सूचना मिली, परिजनों ने बताया कि तीन सगी बहनें अचानक घर से गायब हो गईं। परिजनों ने रानपुर थाने में तीन बालिकाओं के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

एक साथ तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने की सूचना से पुलिस की मानव तस्करी विरोधी यूनिट सकते में आ गई। बाद में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए लड़कियों की तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान पता चला कि तीनों सगी बहनें परिवार को बताए बिना मंडाना स्थित अपनी मौसी के घर चली गई। उसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर तीनों लड़कियों को दस्तयाब कर लिया।

यह भी पढ़े: हिजाब पर विवाद : विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर किया प्रदर्शन

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के चलते ये बहनें घर छोड़कर मंडाना इलाके में रहने वाली अपनी मौसी के घर चली गई थी, उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों बालिकाओं को मंडाना पहुंचकर दस्तयाब कर लिया। उल्लेखनीय है कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट ‘ऑपरेशन खुशी’ अभियान भी चला रही है। पुलिस ने तीनों बालिकाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Controversy over Hijab Students protest against MLA Balmukund Acharya at Subhash Chowk police station

हिजाब पर विवाद : विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर किया प्रदर्शन

Tonk: Minor girl student, victim of gang rape, dies during treatment, accused out of reach of police.

टोंक: सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग छात्रा की ईलाज के दौरान मौत, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर