खराब लाइफस्टाइल के कारण आज के समय में कम उम्र में भी लोग बाल झड़ने की समस्या (Hair fall problem) से काफी परेशान है। गंजेपन से छुटकारा (Get rid of baldness) पाने के लिए की कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी अधिक होते हैं। ऐसे में आप चाहे तो कलौंजी का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते (You can get rid of this problem by using nigella seeds) हैं।
कलौंजी के तेल में निगेलोन और थायमोक्विनोन (Nigelone and thymoquinone in nigella oil) पाया जाता है जो बालों को दोबारा उगाने में मदद करता है। इसके साथ ही बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल जैसे गुण बालों को हेल्दी रखने के साथ-साथ रूसी से भी छुटकारा दिलाते हैं।
कैसे करें बालों में इस्तेमाल
कलौंजी के तेल से मालिश (Massage with nigella oil) करने से हेयर फॉलिकल्स उत्तेजित होते हैं जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए कलौंजी का तेल हाथों में डालकर थोड़ा रगड़ें जिससे यह थोड़ा गर्म हो जाए। इसके बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। आधा से एक घंटा लगा रहने के बाद शैंपू से बालों को धो लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करें।
यह भी पढ़े: White Hair Remedies: सफेद बालों को ऐसे बनाएं नेचुरली ब्लैक, इसके इस्तेमाल से उम्रभर काले रहेंगे बाल
कलौंजी और नारियल तेल
नारियल तेल स्किन की गहराई में जाकर अंदर से मजबूत बनाता है। कलौंजी और नारियल तेल मिलाकर आपके बालों को झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ बढ़ने में मदद करता है। एक बाउल में एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने पर इसमें 1 चम्मच कलौंजी डालकर हल्की आंच में गर्म करें। इसके बाद इसे बंद करके हल्का ठंडा होने दें। इसके बाद इसे स्कैल्प में अच्छी तरह से लगा लें। करीब 30 मिनट लगा रहने के बाद शैंपू के साथ बालों को धो लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करें।
यह भी पढ़े: सफेद बालों को करना है नेचुरली काला? केमिकल वाला कलर नहीं, ये 5 चीजें देगी शानदार रिजल्ट