राजस्थान की नवगठित भजनलाल सरकार ने बीते दिनों ही CBI को प्रदेश में कार्रवाई की मंजूरी दी थी। इससे पहले कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सीबीआई की बिना अनुमति कार्रवाई रोक लगा रखी थी। गहलोत सरकार के इस फैसले को पलटते हुए भजनलाल सरकार ने सीबीआई को कार्रवाई की मंजूरी (CBI gets approval for action) देते समय कहा था कि इससे राज्य में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।
शुक्रवार को इसका उदाहरण भी सामने आया। भाजपा सरकार से एक्शन की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई की (CBI took a major action) है। सीबीआई ने जयपुर में 10 लाख रुपए रिश्वतखोरी मामले में स्टेट जीएसटी निरिक्षक सहित तीन को गिरफ्तार किया (Three arrested including State GST Inspector in bribery case of Rs 10 lakh in Jaipur) है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने 10 लाख रुपए की घूसखोरी मामले में सीजीएसटी के एक निरीक्षक और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया (An inspector of CGST and two other persons arrested)। यह कार्रवाई राजधानी जयपुर में हुई, बताया जा रहा है कि सीबीआई ने 10 लाख रुपए की घूसखोरी में निरीक्षक, सीजीएसटी, जयपुर एवं दो निजी व्यक्तियों (मध्यस्थ व्यक्ति) को गिरफ्तार किया।
सीबीआई (CBI) ने एक शिकायत के आधार पर निरीक्षक, सीजीएसटी, जयपुर एवं अन्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। यह आरोप है कि CGST, जयपुर में लंबित एक मामले को सुलझाने के लिए उक्त रिश्वत की मांग की गई थी।
यह भी पढ़े: जल जीवन मिशन घोटाला, पूर्व मंत्री महेश जोशी, ठेकेदारों व अधिकारियों पर ED की रेड, कार्रवाई जारी
सीबीआई को मिली शिकायत के बाद सीबीआई ने ट्रैप बिछाया एवं मध्यस्थ व्यक्ति को उक्त निरीक्षक (वर्तमान में निवारक अधिकारी/Preventive Officer, जयपुर के रूप में कार्यरत) की ओर से 10 लाख रूपये की रिश्वत लेने के दौरान पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष अदालत, सीबीआई, जोधपुर के समक्ष पेश किया जाएगा।