in

गन्ने से बने शिरा के एक्सपोर्ट पर सरकार ने लगाया 50 प्रतिशत चार्ज, आएंगी मुश्किलें! जाने क्यों?

Government has imposed 50 percent charge on the export of Shira made from sugarcane, there will be problems! Why it is so?

नई दिल्ली। सरकार ने गन्ने के रस से बने शीरा के एक्सपोर्ट पर 50 प्रतिशत शुल्क (50 percent duty on export of molasses made from sugarcane juice) लगाने का फैसला किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, यह शुल्क 18 जनवरी से प्रभावी होगा। बता दें कि गन्ने का शिरा इथेनॉल प्रोडक्शन का प्रमुख घटक है। सरकार ने चालू सीजन में चीनी उत्पादन में गिरावट (Decline in sugar production) के बीच यह कदम उठाया है।

क्यों लिया गया यह निर्णय?
इस कदम का मकसद घरेलू भट्टियों के लिए शीरा की उपलब्धता को बढ़ावा देना और सरकार के इथेनॉल मिश्रण लक्ष्य को पूरा करने में मदद करना है। सरकार का लक्ष्य चालू वर्ष में पेट्रोल के साथ 15 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण प्राप्त करना है जिसके लिए 690 लीटर इथेनॉल की आवश्यकता होगी।

इन देशों में होता है एक्सपोर्ट
इथेनॉल के बिना सरकार ने चालू 2023-24 सीजन (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन घटकर 3.23-3.3 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया है, जो पिछले सीजन में 3.73 करोड़ टन था। भारत वियतनाम, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड और फिलीपींस (India Vietnam, South Korea, Netherlands and Philippines) सहित देशों को शीरा निर्यात (molasses export to countries) करता है। तीन राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात शीरा का निर्यात करते हैं।

यह भी पढ़े31 जनवरी के बाद रद्द हो जाएंगे FASTag, परेशानी से बचने के लिए केवाईसी अपडेट करें, नही तो लगेगा दोगुना टैक्स

ये फैसला भी देखें
इससे पहले सरकार ने आपूर्ति वर्ष 2023-24 (supply year) में चीनी मिलों को एथनॉल बनाने के लिए गन्ने के रस और बी-हैवी शीरा दोनों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी थी। लेकिन इसके लिए दी जाने वाली चीनी की अधिकतम सीमा 17 लाख टन तय की गई है। सरकार ने यह फैसला एथेनॉल बनाने के लिए गन्ने के रस और चीनी शीरे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के एक सप्ताह बाद किया है। दरअसल, उद्योग जगत इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Gold price fell, silver price also decreased, know the latest rate

Gold Silver Price Today : सोने की कीमत में गिरावट, चांदी के दाम भी हुए कम, जानिए ताज़ा रेट

To blacken white hair from the roots, use tea leaves in these 3 ways.

White Hair Problem- सफेद बालों को जड़ से काला करने के लिए इन 3 तरीकों से करें चायपत्ती का इस्तेमाल