in ,

राजस्थान की भजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को सरकारी बंगले अलॉट, देखें किसे मिला कौनसा आवास

Government bungalows allotted to 17 ministers of Rajasthan's Bhajanlal government, see who got which house

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को सरकारी बंगले अलॉट (Government bungalows allotted to 17 ministers of Bhajanlal government) कर दिये गए है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 मंत्रियों को सिविल लाइंस, 5 को गांधीनगर और 2 मंत्रियों को एसएमएस अस्पताल रोड के बंगले आवंटित किए है। नये मंत्रिमंडल में दोनों उपमुख्यमंत्री समेत अभी छह मंत्री ऐसे हैं जिन्हें बंगले अलॉट नहीं किये गए हैं। इनमें किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन सिहं राठौड़ भी शामिल हैं।

राजस्थान में नये मंत्रिमंडल को बंगले अलॉट करने का काम शुरू हो गया है। पहले दौर में 17 मंत्रियों को शामिल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर 17 मंत्रियों को मंत्री पद पर रहने तक ये बंगले अलॉट करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मंत्री हेमंत मीणा और ओटाराम देवासी को भी अभी बंगला अलॉट नहीं हुआ है। मंत्री पद की शपथ लेकर चुनाव हार गए मंत्री सुरेंद्रपाल सिहं टीटी को भी बंगला आवंटित नहीं किया गया है।

इनको सिविल लाइंस में मिला बंगला
राजस्थान सरकार के नए मंत्रियों को आवास आवंटन में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को सिविल लाइन (civil Line) में बंगला नंबर 18D अलॉट किया गया है। बाबूलाल खराड़ी को बंगला नंबर 383A अलॉट किया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बंगला नंबर 380 अलॉट किया गया है। जोगाराम पटेल भी सिविल लाइन में रहेंगे, उन्हें बंगला नंबर 382 दिया गया है। सुरेश सिंह रावत को बंगला नंबर 385A आवंटित किया गया है। अविनाश गहलोत को बंगला नंबर 383 और जोराराम कुमावत बंगला नंबर 385B में रहेंगे। कन्हैयालाल चौधरी को सिविल लाइन में बंगला नंबर 18A अलॉट किया गया है।

ये मंत्री गांधी नगर में रहेंगे
मंत्री सुमित गोदारा को गांधी नगर (Gandhi Nagar) में प्रथम श्रेणी का बंगला नंबर 51, वन मंत्री संजय शर्मा को बंगला नंबर B5 और मंजू बाघमार को बंगला नंबर 1/55 अलॉट हुआ है। वहीं केके विश्नोई को गांधी नगर में बंगला संख्या 1/37 और जवाहर बेढ़म को बंगला नंबर 1/18 अलॉट किया गया है। इनके अलावा मंत्री हीरालाल नागर को बंगला नंबर 4 और विजय सिंह चौधरी को बंगला नंबर 3 अस्पताल मार्ग (Hospital route) में आवंटित किए गए हैं।

यह भी पढ़े: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 घायल

इनको अभी बंगलों का इंतजार
मंत्रिमंडल के 6 सदस्यों को अभी बंगलों का आवंटन नहीं किया गया है। इनमें उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, मंत्री किरोड़ीलाल मीना, राज्यवर्धन सिहं राठौड़, ओटाराम देवासी और हेमन्त मीणा को बंगलों का आवंटन नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों उप मुख्यमंत्री और किरोड़ीलाल मीना के लिए भी बंगले चिन्हित किए जा चुके हैं, लेकिन अभी आदेश जारी नहीं हुए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Horrific road accident in Rajasthan, 6 dead, 5 injured in collision between two cars

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 घायल

The man who reached PM Modi's Vikas Bharat camp made a demand for his wife, officials were surprised to know the reason

PM मोदी के विकसित भारत कैंप पहुंचे शख्स ने की पत्नी की डिमांड, वजह जानकर अधिकारी हैरान