in ,

राजस्थान पेपर लीक मामले में ED एक्टिव, मास्टरमाइंड सुरेश साहू सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

ED active in Rajasthan paper leak case, 5 accused including mastermind Suresh Sahu arrested

राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई जारी (Continuous action continues in paper leak case) है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पदभार संभालते ही पेपर लीक मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। एसआईटी अपना काम कर रही है। इस बीच अब पेपर लीक मामले की जांच में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी एक्टिव हो गई है। ED ने पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार (ED arrested 5 accused including mastermind in paper leak case) किया है। गिरोह के सरगना सुरेश साहू, विजय डामोर, पुखराज औऱ अरूण शर्मा को ईडी ने गिरफ्तार किया है।

ये पांचों अलग-अलग समय में राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। अब ईडी इन पांचों से पूछताछ करेगी (ED will interrogate these five)। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी जयपुर में पांच आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों में गिरोह का सरगना सुरेश साहू, विजय डामोर, पुखराज, अरुण शर्मा, पीराराम शामिल है। सुरेश साहू पेपर लीक मामले में गिरोह के मुख्य सरगना सुरेश डाका का जीजा बताया जा रहा है। ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया एक और आरोपी विजय डामोर आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा का भतीजा बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार विजय ने RPSC के मूल पेपर को आउट किया था। मूल पेपर के जो सभी सवाल थे वह एक रजिस्टर में आरोपी विजय ने लिखे थे। आरोपियों को प्रोडक्शन द्वारा पर गिरफ्तार करने के बाद ईडी की अधिकारियों ने कोर्ट में आरोपियों को पेश किया, जहां से रिमांड की मांग की गई।

यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार ने फिर किए 40 IAS के तबादले, 16 को दिया अतिरिक्त प्रभार- देखें पूरी लिस्ट

कोर्ट ने पांचों ही आरोपियों को तीन दिन की डिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। फिलहाल प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों से पूछताछ ईडी के आला अधिकारी पूछताछ करेंगे। मालूम हो कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने कई भाषणों में यह कह चुके हैं कि पिछली सरकार के समय राजस्थान में पेपर लीक के 17 मामले हुए। अब एजेंसी इन सब मामलों में तेजी से जांच में जुटी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Registration clerk and stamp vendor arrested red handed while taking bribe of Rs 24 thousand in Ajmer

अजमेर में पंजियन लिपिक और स्टांप वेंडर 24 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

First year BA student sleeping in the room was murdered by slitting her throat, when her mother went to wake her up

कमरे में सो रही BA प्रथम वर्ष की छात्रा की गला काटकर हत्या, मां जगाने पहुंची तो खून से सनी लाश पड़ी देखी