in

अजमेर में पंजियन लिपिक और स्टांप वेंडर 24 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

Registration clerk and stamp vendor arrested red handed while taking bribe of Rs 24 thousand in Ajmer

अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की अजमेर स्पेशल यूनिट ने गुरूवार को कार्यवाही करतेे हुए अराईं के पंजियन लिपिक राकेश शर्मा और स्टांप वेंडर अजीतपाल सिंह (Registration clerk Rakesh Sharma and stamp vendor Ajitpal Singh) को परिवादी से 24 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 24 thousand from complainant) है। एसीबी टीम ने दोनों आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी करके तलाशी ली है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अजमेर स्पेशल यूनिट को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि परिवादी के नाम रजिस्ट्री एवं हक त्याग करवाने की एवज में आरोपी राकेश शर्मा और अजीत पाल सिंह द्वारा 25 हजार रूपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के निर्देशन में एसीबी की अजमेर स्पेशल यूनिट के उप अधीक्षक राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद एसीबी टीम ने गुरुवार को ट्रैप कार्यवाही करते हुए राकेश शर्मा पुत्र माधाराम निवासी 12 ब्राह्मणों का मोहल्ला, ग्राम दल्लूसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू और अजीत पाल सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह जाति राजपूत निवासी म.न. 82, पण्डित फतेह लाल नगर, मदन गंज किशनगढ को परिवादी से 24 हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार ने फिर किए 40 IAS के तबादले, 16 को दिया अतिरिक्त प्रभार- देखें पूरी लिस्ट

एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Case registered against Railway DRM under land fraud and SC-ST Act, know what is the matter

रेलवे डीआरएम के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी और SC-ST एक्ट में केस दर्ज, जानें, क्या है मामला

ED active in Rajasthan paper leak case, 5 accused including mastermind Suresh Sahu arrested

राजस्थान पेपर लीक मामले में ED एक्टिव, मास्टरमाइंड सुरेश साहू सहित 5 आरोपी गिरफ्तार