कोटा/बूंदी। कोटा थर्मल पर बड़ा फाल्ट आने से थर्मल की सभी यूनिटे बंद (All thermal units closed due to major fault) है। जिसके कारण कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ की बिजी सप्लाई सुबह 5.15 बजे से ही बंद कर दी गई। करीब 8ः 30 बजे से बूंदी सिटी, कोटा शहर के कुछ इलाकों में भी सप्लाई शुरू हुई है। खातौली ओर इटावा इलाके की विधुत सप्लाई चालू की गई है। अन्य इलाको में भी 2 से 3 घंटे पूरी तरह से सप्लाई शुरू होने की संभावना हैं। बिजली बंद होने से कई इलाको की पेयजल सप्लाई भी नही हो सकी है। जिससे लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोटा थर्मल में सिस्टम अचानक फेल (System suddenly fails in Kota Thermal) हो जाने की वजह से चार जिलों की विधुत सप्लाई ठप रही है, विधुत सिस्टम में फाल्ट आने से कोटा, बूंदी, झालावाड, बांरा में विधुत सप्लाई बंद रही। अधिशाषी अभियंता आरके बैरवा ने बताया कि कोटा थर्मल युनिटस आउट ऑफ जनरेशन (ट्रीट) हो गई है जिसके चलते सप्लाई बंद हुई है जो धिरे-धिरे चालू की जा रही है।
यह भी पढ़े: जनसुवाई में पहुंची महिला, बोली- CI- ASI ने जमीन पर किया कब्जा, दंग रह गए पुलिस अधिकारी
कनिष्ठ अभियंता मेंटेनेंस आनन्द मीणा ने बताया कि कोटा थर्मल से सिलोर 220 केवी जीएसएस सप्लाई व्यवधान आया है। ट्रांसफार्मर में भी डिफरेंस रिले आने की जानकारी मिली है। जीएसएस लाइन चार्ज है, लोड नहीं मिल पा रहा है। सुबह 5 बजकर 17 मिनट से सप्लाई बंद हुई है। जिसे कोटा थर्मल द्वारा स्टेप बाय स्टेप चालू किया जा रहा है। बूंदी में भी एक-एक कर सभी क्षेत्रों की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। फिलहाल 20 मेगावाट लोड ही आलाउ किया गया है, लाइट लोड चालू है। प्रात: 8 बजे से बूंदी शहर की सप्लाई चालू की गई है, जैल टैंक दो नंबर फीडर को चालू किया गया है, 6 नंबर मांगली फीडर 33 केवी को भी चालू किया गया है। लोड की गुंजाइश कम है। स्टेट लोड सेंटर जयपुर द्वारा 20 मेगावाट सप्लाई की ही अनुमति दी हुई है।