in

भाजपाईयों ने की अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग

BJP members demand strict action against illegal colonies and illegal constructions

बूंदी। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष महावीर खंगार के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवनी, वरिष्ठ पार्षद त्रिलोक कुमावत एवं पार्षद कमलेश रेगर अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिले और शहर में चल रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण (illegal construction and encroachment) के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।

प्रतिनिधी मंडल ने कहा कि जिस अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी को 6 महीने पूर्व तत्कालीन आयुक्त ने नोटिस देकर ध्वस्त किया था उस पर फिर निर्माण कार्य शुरू हो गए। ऐसे क्या कारण है कि चुनाव के दौरान ही अवैध कॉलोनी काटी गई (The illegal colony was cut down during the elections itself) । प्रतिनिधी मंडल ने वर्तमान आयुक्त और सभापति पर भ्रष्टाचार की नीयत से काम करने और अतिक्रमण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

नेता प्रतिपक्ष माधवानी ने कहा कि सभापति और आयुक्त और भू माफिया की गठजोड़ से रेलवे स्टेशन के सामने सहित अन्य स्थानो पर अवैध कॉलोनी का कार्य चल रहा है। इन अवैध कॉलोनी के कटने से करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान नगर परिषद को उठाना पड़ रहा है। यही नहीं मूलभूत सुविधाए भी भविष्य में नहीं मिल पाएगी और यह आगे जाकर के कच्ची बस्तियां बन जाएगी।

यह भी पढ़े: गोठड़ा बांध की दीवार में दरार मामले की जांच करने पहुंचे SDM और जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता

प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से इस पर ठोस कार्रवाई करने एवं पिछले तीन वर्ष में ऐसी अवैध कॉलोनियो जिनके खिलाफ कार्रवाई कर 171 में इस्तगासा पेश किया एवं पिछले तीन साल में जितनी अवैध कालोनी काटी है उनकी भी जांच करवाने की मांग की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

SDM and Superintendent Engineer of Water Resources Department arrived to investigate the crack in the wall of Gothra Dam.

गोठड़ा बांध की दीवार में दरार मामले की जांच करने पहुंचे SDM और जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता

Aligarh police station's bribe taker ASI arrested red handed while taking bribe of Rs 2000, had asked for bribe in lieu of presenting challan

अलीगढ़ थाने का रिश्वतखोर ASI 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, चालान पेश करने की एवज में मांगी थी घूस