in

धाकड़ समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 261 प्रतिभाएं सम्मानित, बराबरी का अधिकार शिक्षा ही दिलाती है- हीरालाल नागर

261 talents honored in Dhakad Samaj's talent award ceremony, only education gives the right to equality - Hiralal Nagar

बूंदी। अखिल नागर चाल धाकड़ समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 (Dhaakad Samaj Talent Award Ceremony 2023) का आयोजन धाकड़ समाज सेवा समिति (कर्मचारी परिषद) 108 गांव की ओर से राजकीय उमावि खेल मैदान परिसर सावंतगढ़ में आयोजित हुआ। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर रहे, विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, डॉ. प्रहलाद धाकड़, एसोसिएट प्रोफेसर आरयूएचएस विभाग जयपुर, असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी नरेंद्र धाकड़, कमिश्नर ममता धाकड़, नगर परिषद टोंक, प्रशासनिक अधिकारी वैशाली धाकड़, मोतीशंकर धाकड़ अधिशासी अधिकारी नगर परिषद बूंदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़, प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़, प्रधान पदम नागर, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम धाकड़, रमेश नागर, रामलाल धामड़िया भामाशाह, कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त बुद्धिप्रकाश धाकड़ ने की।

समारोह में 261 प्रतिभाएं सम्मानित-
समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी, अध्ययनरत अनाथ बालक- बालिकाएं, राज्य सेवा में नियुक्त अभ्यार्थी, भामाशाह, राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ी सहित 261 से अधिक प्रतिभाओं को माला, मैडल, प्रतीक चिन्ह, सॉल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर ने कहा कि धाकड़ समाज मेहनती समाज है। धाकड़ समाज खेती पर ही निर्भर है, जिसने शिक्षा की दुनिया मे कदम रखा है। शिक्षा भी एक मंदिर है। शिक्षा भी धर्म से कम नही है। सभी को बराबरी का अधिकार शिक्षा से ही मिलता है। जनप्रतिनिधियों की सोच न्याय प्रिय होनी चाहिए। राज व्यक्ति का नही कानून का होना चाहिए। समारोह को पूर्व विधायक नरेंद्र नागर ने सम्बोधित करते हुए समाज को एक जुट होने की बात कही, कमिश्नर ममता धाकड़, नगर परिषद टोंक ने सम्बोधित करते हुए कहा की अगर समाज के एक बेटी पढ़ेगी तो सात पीढ़ी तरेगी, ऐसे में बेटियों को बेटो से कम नही मानकर उनको भी शिक्षा में उतना हक से जितना बेटो को दिया जाता है।

समारोह को सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त बुद्धिप्रकाश धाकड़ व असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी नरेंद्र धाकड़ ने सम्बोधित करते हुए धाकड़ समाज के बालक-बालिकाओं को जयपुर में आर ए एस की निशुल्क कोचिंग करवाने की बात कही, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, डॉ. प्रहलाद धाकड़, एसोसिएट प्रोफेसर आरयूएचएस विभाग जयपुर, असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी नरेंद्र धाकड़, कमिश्नर ममता धाकड़, नगर परिषद टोंक, प्रशासनिक अधिकारी वैशाली धाकड़, मोतीशंकर धाकड़ अधिशासी अधिकारी नगर परिषद बूंदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़, प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़, प्रधान पदम नागर, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम धाकड़, परिषद के अध्यक्ष गिरिराज नागर आदि ने सम्बोधित किया।

समारोह का मंच संचालन असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर कवि रामअवतार धाकड़ व सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार राधेश्याम धाकड़ ने किया, इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष गिर्राज धाकड़, चंद्रप्रकाश नागर, मुकेश कुमार, कमलेश धाकड़, भूदेव धाकड़, अध्यक्ष प्रगतिशील धाकड़ समाज भरतपुर, गिर्राज धाकड़, मीडिया प्रभारी श्योजी लाल धाकड़, एडवोकेट हंसराज धाकड़, श्री राम धाकड़, सेवानिवृत्त तहसीलदार राधाकिशन धाकड़, पुर्व बीइईओ रामस्वरूप धाकड़, मुकेश नागर, कमलेश नागर, चंद्रप्रकाश धाकड़, प्रकाश चंद धाकड़, सहित टोंक, सवाई माधोपुर, बूँदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, बारा, झालावाड, चित्तौड़गढ़, एमपी सहित आदि क्षेत्रों से समाज की प्रतिभाएं,महिलाएं, युवक युवतियां, प्रबुद्धजन, समाज के जनप्रतिनिधि तथा कर्मचारी परिषद के सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े: राज्य स्तरीय कहार समाज प्रतिभा, भामाशाह सम्मान समारोह में 107 को नवाज़ा

बैंडबाज, आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा से किया स्वागत-
इस अवसर पर राज्यमंत्री व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर को रानीपुरा सड़क मार्ग से धाकड़ समाज के लोग ढोल नगाड़े व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत करते हुए हुए आयोजित स्थल पर ससम्मान लेकर आए तथा आतिशबाजी, पुष्प वर्षा, मालाओं तथा समिति पदाधिकारियों व समाज बंधुओं द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर व राजस्थानी परंपरा में पगड़ी बंधवा कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर आदर सत्कार किया। इससे पूर्व समिति पदाधिकारियों व समाज बंधुओं ने अतिथियों का माला, पगड़ी, दुपट्टा व प्रतिक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

For social democracy, the person from the last line will have to be brought forward - Birla

सामाजिक लोकतंत्र के लिए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आगे लाना होगा -बिरला

Rajasthan government gave New Year gift to officers, 102 including IAS, IPS, IFS got promotion

राजस्थान सरकार ने अफसरों को दिया नए साल का तोहफा, IAS, IPS, IFS समेत 102 को मिली पदोन्नति