मुंबई। क्या मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Malaika Arora and Arjun Kapoor) का ब्रेकअप हो गया है? मलाइका ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ ने अर्जुन से ब्रेकअप की अफवाहों को हवा दी। मलाइका, फराह खान के साथ शो में जज हैं, हाल में शो का नया प्रोमो जारी हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह, मलाइका से उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछती हैं। जिस अंदाज में वह जवाब देती हैं, उससे लगता है कि वह अब सिंगल हैं और किसी और से शादी करना चाहती हैं। मलाइका का यह बयान उनके पूर्व पति अरबाज खान की दूसरी शादी के बाद आया है।
अरबाज खान ने हाल में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की। ‘झलक दिखला जा’ के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान ने मलाइका अरोड़ा से पूछा, “2024 में, क्या आप सिंगल पेरेंट कम एक्ट्रेस से डबल पेरेंट कम एक्ट्रेस बन जाएंगी?” इस सवाल से मलाइका उलझन में पड़ गई। इसके जवाब में वह कहती हैं,“फिर से किसी को गोद में ले लूं क्या?”
मलाइका अरोड़ा की इस प्रतिक्रिया पर गौहर खान ने तुरंत रिएक्ट किया, “इसका मतलब ये समझें कि आप शादी करने जा रही हैं?” मलाइका ने कहा कि वह किसी से भी शादी करने के लिए तैयार हैं। गौहर खान ने फिर कहा, ”इसका क्या मतलब है? क्या आप शादी करने जा रही हैं?” मलाइका ने कहा, ”अगर कोई है तो मैं 100 प्रतिशत शादी करूंगी।’
फिर फरहा खान ने आश्वस्त किया और कहा, “कोई है नहीं, बहुत है।” मलाइका ने कहा,”जब मैं कहती हूं कोई है, मतलब कोई पूछे शादी के लिए, मैं कर लूंगी।” फराह ने उनसे फिर पूछा, “कोई भी पूछेगा तो कर लोगी?” जिस पर मलाइका ने ‘हां’ कहा, फिर वह शरमाने लगीं। इस बातचीत से अफवाहें उड़ गईं कि वह और अर्जुन कपूर अब रिलेशनशिप में नहीं हैं।
यह भी पढ़े: Javed Habib का बताया यह तेल लगाने से कुछ ही दिनों में मिलेंगे मजबूत और चमकदार बाल
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने साल 2019 में अपने रिलेशन को पब्लिक में अनाउंस किया था। इसके बाद से दोनों को साथ में वेकेशंस पर जाते हुए और पार्टियों में शामिल होते हुए देखा गया। इस साल की शुरुआत में, मलाइका और अर्जुन तब खबरों में थे जब यह दावा किया गया था कि अर्जुन और मलायका अलग हो गए हैं। अर्जुन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनी कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं। हालांकि, उस समय, कुशा ने सभी अफवाहों का खंडन किया था जबकि अर्जुन और मलाइका ने रिलेशनशिप में रहने की पुष्टि की।