in

धोखाधड़ी के मामले में तीन माह से फरार वांछित आरोपी बूंदी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bundi police arrested wanted accused absconding for three months in fraud case

बूंदी। धोखाधड़ी के एक मामले में तीन माह से फरार चल रहे वांछित आरोपी (Wanted accused absconding for three months in a fraud case) को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद रफिक पुत्र हाजी हेदर अली (53) निवासी छोटा बाजार, मालियो की गली वार्ड नं. 21 बून्दी को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि 1 सितंबर 2023 को फरियादी परवेज अहमद पुत्र अब्दुल सईद निवासी अग्रावालो के नोहरे के सामने, बून्दी द्वारा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बूंदी के यहां इस्तगासा पेश किया था। न्यायालय के आदेशानुसार कोतवाली थाना पुलिस ने मोहम्मद रफीक पुत्र हाजी हैदर अली निवासी छोटा बाजार बून्दी, बशीर अहमद पुत्र उस्मान निवासी लुहार कटला बून्दी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था।

आरोपियों द्वारा फरियादी परवेज अहमद को गणेश बाग देवपुरा में स्थित एक भूखण्ड सन 2011 में एक लाख बीस हजार रुपये मे विक्रय किया था। जिसका फरियादी ने पट्टा जारी करवा लिया था। बाद मे उक्त भूखण्ड दुसरे व्यक्ति का निकला। इस पर फरियादी को उसकी राशि वापस देने के लिये आरोपी मोहम्मद रफीक ने एक इकारार नामा कर स्वयं की दुकान 4 लाख रुपये में फरियादी के गिरवे रखी थी, परन्तु आरोपी ने ना तो फरियादी को दुकान पर कब्जा करने दिया ना ही फरियादी के रुपये वापस लोटाये।

यह भी पढ़े: ऑपरेशन वज्र प्रहार : Bundi पुलिस ने 125 अपराधियो के ठिकानो पर दबिश देकर किया गिरफ्तार

इसपर थाना कोतवाली द्वारा धारा 420,406,120 बी आईपीसी मे केस दर्ज कर अनुसंधान खेमराज सउनि. द्वारा किया गया। दौरान अनुसंधान गठीत टीम द्वारा फरार आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Operation Vajra Prahar: Bundi police raided the hideouts of 125 criminals and arrested them

ऑपरेशन वज्र प्रहार : Bundi पुलिस ने 125 अपराधियो के ठिकानो पर दबिश देकर किया गिरफ्तार

Killer who crushed girl with car arrested, Rs 9 lakh recovered during raid

युवती को कार से कुचलने वाला हत्यारा गिरफ्तार, दबिश के दौरान 9 लाख रूपये बरामद