बूंदी। ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस ने शहर मे दहशतगर्दी व अपराधिक गतिविधियो के खिलाफ दबिश देकर गिरफ्तारी व तलाशी अभियान चलाया। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये राज्य स्तरिय विशेष अभियान के तहत कुल 125 अपराधियो के ठिकानो पर दबिश (Raid on hideouts of 125 criminals) दी गई। बुधवार सुबह 5 बजे से अपराधियो के ठिकानो पर दबिश व तलाशी अभियान शुरू किया जो देर शाम तक जारी रहा। पुलिस ने अपराधिक गतिविधियो मे लिप्त सक्रिय 200 अपराधियो को चिन्हित कर पुछताछ के लिए थानो पर लाये जिनमे से 125 अपराधियो को गिरफ्तार (125 criminals arrested) कर अपराधियो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम मे प्रकरण दर्ज किये तथा धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव (District Superintendent of Police Jai Yadav) ने बताया की जिले मे ऐसे अपराधी जो हथियारो के साथ वारदात करते है, गली मोहल्लो मे भय पैदा करते है, जमीन एवं संपंति के विवादो को निपटाने मे भय का माहोल पैदा करते है, अपराधिक गतिविधिया करते है और अपराधिक गैंग के सदस्य जो गम्भीर अपराध करते है जिनकी अपराधिक गतिविधियो मे लगाम लगाने के लिए व उन पर सक्त कानुनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां के सुपरविजन मे जिले के समस्त वृताधिकारीगण के नेतृत्व मे जिले के समस्त थानाधिकारियो एवं उनकी टीमो द्वारा विगत कुछ समय से तैयारीयो की गयी थी। आँपरेशन वज्रप्रहार के तहत पुलिस द्वारा 125 लोगो को पुछताछ के बाद उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये और वांछित प्रकरणो व इंसदादी कार्यवाहियो मे 125 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।
विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा सम्पुर्ण कार्यवाही की मोनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमो को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया तथा सम्पुर्ण अभियान मे समस्त पुलिस थानो के पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अभियान का उद्देश्य बढ़ते अपराधो पर लगाम लगाकर अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास कायम रखने अपराध पर लगाम लगाने के लिए अभियान में पुलिस टीमों की कार्रवाई जारी है। अपराधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति करना, अपराधी के निवास स्थान के क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना, गैंग अपराधो पर अंकुश लगाना, आर्म्स के प्रयोग पर अंकुश लगाने के उद्धेश्य से पुलिस टीमो द्वारा जिले मे कार्यवाहियो जारी है।
यह भी पढ़े: जयपुर में दोस्त ने युवक-युवती को कार से कुचला, लड़की की मौत, वजह जानकर होगें हेरान!
अभियान में की गई कार्यवाही का परिणाम शहर में भारी-भरकम पुलिस जाब्ते के साथ अपराधियों के ठिकाने पर दी गई। दबिश के कारण शहर भर के अपराधियों में खौफ पैदा हुआ और कार्रवाई के दौरान अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पुलिस टीमों द्वारा पूछताछ की जा रही है। अभियान में पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आँपरेशन वज्र प्रहार के तहत लगातार कार्यवाहियो से अपराध मे 9 प्रतिशत की कमी आयी है।