in

एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर, देश मे 24 घंटो मे सामने आए संक्रमण के 529 नए मामले

Corona virus wreaks havoc again, 529 new cases of infection reported in the country in 24 hours

कोरोना महामारी के एक बार फिर से हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया भारत मे सिर्फ एक दिन में ही 529 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमण के सक्रिय मामलो की संख्या बढ़कर 4,093 हो गई। देश मे जेएन.1 कोविड वेरिएंट के कुल 109 मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे अद्यतन आंकड़ें जारी किए गए है।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हुई है। जिनमे से दो कर्नाटक और एक गुजरात से है। 5 सितंबर तक मामलो मे कमी दर्ज की गई थी। पर ठंड का मौसम आते ही मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना का एक नया वेरिएंट सामने आने से भी स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई। 2020 की शुरुआत में महामारी अपने चरम पर थी, तब हर दिन आने वाले मरीजों की संख्या लाखो मे थी। तब से देश मे लगभग चार वर्षों में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए। 5.3 लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

मंत्रालय के अनुसार, , बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश मे अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। सूत्रो के अनुसार देश मे 26 दिसंबर तक जेएन.1 कोविड वेरिएंट के कुल 109 मामले सामने आए। कर्नाटक मे 34ए महाराष्ट्र मे 9ए गोवा मे 14ए केरल मे 6एतमिलनाडु मे 4ए तेलंगाना मे 2 मामले सामने आये है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tuesday brought a decline in the pace of Dinky, still the film is ready to cross Rs 150 crore.

डंकी की रफ्तार मे मंगलवार लाया कमी, फिर भी फिल्म 150 करोड़ पार करने को तैयार

Salman celebrated 58th birthday with his niece Ayat, celebrated vigorously by cutting the cake.

सलमान ने अपनी भांजी आयत के साथ मनाया 58वां बर्थडे, केक काटकर किया जोरदार सेलिब्रेशन