in

रोडवेज बस चलाते ड्राइवर की हार्टअटैक से मौत, परिचालक ने ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा, सवार थे 15 यात्री

Driver died of heart attack while driving roadways bus, operator averted a major accident by applying brakes, 15 passengers were on board

चित्तौड़गढ़। रावतभाटा स्थित फेज टू बस स्टैण्ड पर रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रावतभाटा से जयपुर के लिए साढ़े 7 बजे रवाना हुई रोडवेज बस 50 से 100 मीटर ही चली तभी बस चालक को हार्टअटैक (Bus Driver Heart Attack) आ गया और वह बोनट पर गिर गया। सवारियों के शोर मचाते ही परिचालक ने सतर्कता के साथ बोनट के नीचे लेटकर हाथों से ब्रेक लगाकर रोडवेज को रोका (Stopped the roadways by applying brakes) और बड़ा हादसा टाल दिया। बस चालक को तत्काल उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिचालक मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि रावतभाटा-जयपुर बस फेज टू बस स्टैण्ड से सुबह साढ़े 7 बजे रवाना हुई। बस में 15 यात्री सवार थे। बस कुछ मीटर ही चली और रफ्तार पकड़ती इससे पहले ही बस चालक दयाल (41) पुत्र मानसिंह रावत निवासी चारभुजा-झालरबावड़ी अचानक बोनट पर गिर गया। सवारियों के शोर मचाने पर परिचालक (the operator) मोहन गुर्जर ने बोनट के पास लेटकर हाथों से ब्रेक लगाकर तत्काल बस को रोक लिया। शोर सुनकर आस-पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और चालक को परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय ले गए। यहां से उसे उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेअलवर में तीन कांस्टेबलों ने महिला से एक साल तक किया रेप, SP से शिकायत के बाद केस दर्ज

पुलिस उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत ने बताया कि टोंक डिपो की बस का चालक दयाल सिंह एक साल के लिए संविदा पर लगा था। परिवार में एक छोटा भाई और दो बड़ी बहनें है। मृतक अविवाहित था। बस स्टैण्ड पर सुबह उसने चाय-नाश्ता कर बस स्टार्ट की और उसे अटैक आ गया। परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In Alwar, three constables raped a woman for a year, case registered after complaint to SP

अलवर में तीन कांस्टेबलों ने महिला से एक साल तक किया रेप, SP से शिकायत के बाद केस दर्ज

5 youths and hotel manager arrested along with 6 girls from Punjab for prostitution in hotel

होटल में देह व्यापार करते पंजाब की 6 युवतियों के साथ 5 युवक और होटल मैनेजर गिरफ्तार