in ,

कांग्रेस में बड़ा फेरबदल- प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे बने यूपी प्रभारी, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ में बड़ी जिम्मेदारी

Big reshuffle in Congress - Avinash Pandey becomes UP in-charge in place of Priyanka Gandhi, Sachin Pilot gets big responsibility in Chhattisgarh

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल (Major reshuffle in Congress organization) किया गया है। अभी तक उत्तर प्रदेश में प्रभारी पद संभाल रही प्रियंका गांधी को अविनाश पांडे से रिप्लेस कर दिया गया है, अब अविनाश पांडे यूपी प्रभारी (Avinash Pandey UP in-charge) होंगे। वहीं सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ में बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है। जारी सूची के मुताबिक, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव (General Secretary in charge of Chhattisgarh to Sachin Pilot) नियुक्त किया गया है।

प्रियंका गांधी को कोई पोर्टफोलियो नहीं
संगठन में हुए इस फेरबदल के बीच प्रियंका गांधी को अभी कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, मुकुल वासनिक, गुजरात भेजे गए हैं तो वहीं जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का चार्ज सौंपा गया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक और दीपक बाबरिया के हिस्से दिल्ली-हरियाणा का चार्ज आया है। वहीं कुमारी सैलजा उत्तराखंड भेजी गई हैं। संगठन में कम्यूनिकेशन देखने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को मिली है और केसी वेणुगोपाल संगठन देखेंगे।

बता दें कि अभी बीते 21 दिसंबर को ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम में हिंदी पट्टी के तीन राज्यों को गंवाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और इस हार पर समीक्षा भी की गई थी। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सहित अन्य लोग भी शामिल हुए थे। सूत्रों के अनुसार इसी बैठक में अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति क्या होगी, इस पर भी चर्चा हुई थी।

सोनिया गांधी ने कही ये बात
इस बैठक में शामिल रही संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी विधानसभा चुनाव के नतीजों को बेहद निराशाजनक बताया था और कहा था कि, यह कहना कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम हमारी पार्टी के लिए बहुत निराशाजनक रहे हैं, इसे हमारे संगठन के लिए कम ही कहना होगा। हमारे खराब प्रदर्शन के कारणों को समझने और आवश्यक सबक लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही समीक्षा कर चुके हैं। आगे लोकसभा चुनाव भी होने हैं।

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने बनाई 16 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी, राजस्थान के एक भी नेता का नाम नहीं, आखिर क्या है वजह?

कांग्रेस ने जारी की लिस्ट
इस बैठक के बाद अब शुक्रवार को कांग्रेस संगठन में अहम बदलाव देखा गया है। कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, संगठन में हुए बदलावों और फेरबदल को सामने रखा है, साथ ही किन्हें क्या-क्या जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसकी लिस्ट जारी की है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

BJP MLA Gopal Sharma expressed displeasure over the irregularities in the Vikas Bharat Sankalp Yatra camp, reprimanded the officials

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में BJP विधायक गोपाल शर्मा ने अव्यवस्थाएं पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार

Shahrukh of Kota-Bundi will show his magic today at 6 pm on Star Plus

Dance Plus Pro : कोटा-बूंदी के शाहरुख आज शाम 6 बजे स्टार प्लस पर दिखाएगे अपना जलवा