in

केरल में कांग्रेस के मार्च पर पुलिस ने छोड़ीं पानी की बौछारें, कई नेता अस्पताल में भर्ती, प्रदर्शनकारियों पर पथराव का आरोप

Police opened water cannons on Congress march in Kerala, many leaders admitted to hospital, protesters accused of stone pelting

तिरुवनंतपुरम। केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने शनिवार को यहां केरल पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर कूच किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव (Stone pelting on policemen) किया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़ी। यह मार्च केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने वाम सरकार के लोगों तक पहुंचने के कार्यक्रम नव केरल सदास के खिलाफ आंदोलन (Movement against Nav Kerala Sadas) के दौरान अपने कार्यकर्ताओं पर पुलिस के कथित अत्याचार के विरोध में आयोजित किया था। वहीं विधायक चांडी ओमन, अनवर सदाथ और राज्यसभा सदस्य जेबी मेथर और कई अन्य नेताओं को भी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जिस वक्त पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें छोड़ीं उस वक्त केपीसीसी प्रमुख के. सुधाकरन, विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन, वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला, तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर सहित वरिष्ठ नेता डीजीपी कार्यालय के पास अस्थायी मंच पर मौजूद थे। सुधाकरन और चेन्निथला आंसू गैस के गोलों से प्रभावित हुए जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें पास खड़ी एक कार तक पहुंचाया। दोनों नेताओं को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है।

सुधाकरन ने अस्पताल में मीडिया से बातचीत में पार्टी नेताओं पर हमले को अप्रत्याशित करार दिया। उन्होंने कहा, हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस के बीच मौजूद गुंडों ने बिना किसी उकसावे के हमला किया, उस दौरान वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सतीशन ने पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि नेताओं पर इस प्रकार का हमला केरल के इतिहास में पहली बार हुआ है। कांग्रेस नेता थरूर ने कहा कि आंसू गैस का गोला मंच के ठीक पीछे फटा जहां कम से कम छह सांसद और पार्टी के कई विधायक मौजूद थे। थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर यह सोचा-समझा हमला था।

यह भी पढ़ेकांग्रेस ने बनाई 16 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी, राजस्थान के एक भी नेता का नाम नहीं, आखिर क्या है वजह?

उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि किसके निर्देश पर पार्टी नेताओं पर हमला किया गया। हमें इस देश में विरोध करने का अधिकार है। निर्वाचित प्रतिनिधियों पर इस हमले के खिलाफ सांसद और विधायक संबंधित विशेषाधिकार समितियों के पास जाएंगे। चेन्निथला ने कहा कि पुलिस ने बिना किसी कारण हमला किया और नेताओं ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की। सुधाकरन ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया, पार्टी सदस्य डीजीपी कार्यालय के पास लगाए गए अवरोधकों पर चढ़ने लगे और उन्होंने सुरक्षा घेरे को पार करने का प्रयास किया। सतीशन के संबोधन के दौरान पानी की बौछारें छोड़ी गईं। इसके बाद अफरा-तफरी के माहौल में सभा समाप्त हो गई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नए साल में सीपी जोशी और गोविंद डोटासरा की होगी छुट्टी! बीजेपी-कांग्रेस को नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द

नए साल में सीपी जोशी और गोविंद डोटासरा की होगी छुट्टी! बीजेपी-कांग्रेस को नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द

Police opened water cannons on Congress march in Kerala, many leaders admitted to hospital, protesters accused of stone pelting

यूक्रेन में राजस्थान के निवासी भारतीय छात्र की मृत्यु, दिवंगत देह को भारत लाने के लिये राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका