in ,

351 करोड़ जब्त होने के बाद सांसद धीरज साहू का बयान, कहा- बिजनेस मेरे परिवार का, कैश से मेरा लेना-देना नहीं…

Statement of MP Dheeraj Sahu after seizure of Rs 351 crore, said- Business is my family, I have nothing to do with cash…

नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू ने आयकर की छापेमारी के बाद पहली बार मीडिया में बयान दिया है। साहू के ठिकानों से ईडी ने 350 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया था। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि छापेमारी में जो कैश बरामद किया गया है, वो मेरी शराब की कंपनियों का है। शराब का कारोबार नकदी में ही होता है और इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

धीरज साहू ने कहा कि मैंने झारखंड में कई विकास कार्य किए हैं और हमेशा गरीबों की मदद की है, जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी पक्की रकम है, मेरा परिवार दस दशकों से भी अधिक समय से शराब का कारोबार चला रहा है। शराब के कारोबार का सौदा नकदी में होता है। व्यवसाय मेरे परिवार के लोग चलाते थे। आईटी की छापेमारी में जो कैश मिला है, वह किसी राजनीतिक दल का नहीं है। वहां मेरी व्यापारिक फर्म के लिए नकदी रखी गई थी।

यह भी पढ़े: एक्शन में CM भजनलाल, बोले- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, पेपर लीक की जांच के लिए SIT का गठन

साहू ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की कंपनियों का है, आयकर विभाग को यह तय करने दो कि यह काला धन है या सफेद धन। मैं बिजनेस लाइन नहीं हूं, मेरे परिवार के सदस्य इसका जवाब देंगे। मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं, लेकिन मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CM Bhajanlal in action, said - criminals will not be spared, SIT formed to investigate paper leak

एक्शन में CM भजनलाल, बोले- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, पेपर लीक की जांच के लिए SIT का गठन

Rajasthan BJP will soon get a new state president, center minister Kailash Choudhary's name in discussions.

राजस्थान BJP को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, केंद्र में मंत्री कैलाश चौधरी का नाम चर्चाओं में