in

डंकी के ट्रेलर मे आपको भी लगा क्या कुछ मिसिंग, जाने फिल्म की खासियत

Did you also feel something in the trailer of Dinky, know the specialty of the film Missing

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ट्रेलर को 24 घंटे मे सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर है। पर बहुत लोगो को यह उतना एक्साइटिंग नही लग रहा जितनी उम्मीद थी। इसका कारण है डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने ट्रेलर और प्रमोशनल कंटेंट मे फिल्म का कनफ्लिक्ट नही रिवील किया। यह बात फिल्म को बड़ा फायदा पहुंचाएगी। पठान और जवान की कामयाबी के बाद शाहरुख इस साल अपनी तीसरी रिलीज के साथ तैयार है। बॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी 21 दिसंबर को थिएटर्स मे पहुंचेगी। फिल्म का प्रोमोशन पूरे जोरों पर है। मेकर्स ने लगातार जनता के सामने फिल्म का कंटेंट पेश करते रहने का दमदार प्लान बनाया। डंकी का प्रमोशनल मैटेरियल पैकेज की तरह ड्रॉप किया। जहां पहले ड्रॉप मे टीजर सामने आया था। पांचवां ड्रॉप लेटेस्ट है। जिसमे अरिजीत सिंह का गाया ओ माही गाना शेयर किया गया।

हिरानी के ट्रेलर फिल्में एक्शन-बेस्ड नहीं होतीं है। मुन्नाभाई एम बी बी एस से लेकर संजू तक, हिरानी की फिल्मे एक्शन या स्टाइल के अलावा ड्रामा और इमोशन के बारीक मोमेंट्स लेकर आती है। बड़े पर्दे पर जादू बिखेर देते है। यह कहना सही रहेगा पूरी कहने के कनेक्शन मे हिरानी के छोटे सीन्स माहौल बनाए रखते हैं। रिलीज से पहले लगाई हाजिरी ओ माहीश् गाने मे शाहरुख खान के नए गाने मे नोटिस किया यहअनोखा डिस्क्लेमर? शाहरुख की पठान और जवान के ट्रेलर मे एक वाओ फैक्टर था। इन दोनो फिल्मो के ट्रेलर मे शाहरुख का स्टाइल भरा एक्शन, उनके लुक्स और एक्ट्रेसेज के साथ उनके रोमांस की झलकिया पेश की गई थी। इस डायनामिक तरीके चलते दोनों फिल्मो के ट्रेलर मे फील था कि देखने वाले का मुंह खुला रह जाए। हिरानी की फिल्मों का कंटेंट ड्रामा बेस्ड है। ड्रामा को स्क्रीन पर प्लेआउट होने में पूरा सीक्वेंस चाहिए।

ट्रेलर मे इमोशन किसी तरह से फिट नहीं हो सकता है। हिरानी की फिल्मों मे इस तरह के बहुत सारे सीक्वेंस होते हैं। ट्रेलर में इनकी झलकी पेश करना कहानी के इमोशनल धागे पहले से खोल देने जैसा होगा। इसलिए हिरानी की फिल्मों का ट्रेंड भी रहा है। ट्रेलर बड़े डायनामिक नहीं लगते, मगर फिल्म मे जादू होता है। टीजर से लेकर ट्रेलर तक और पहले गाने से लेकर लेटेस्ट गाने तक, कहानी का सिर्फ एक बेसिक आईडिया मिलता है। पंजाब के 5 यंगस्टर हैं, जिन्हें लंदन आने का जुनून है। पर इनके रास्ते में अंग्रेजी रोड़ा बनी है। इन पांचों में से दो- शाहरुख और तापसी पन्नू, की लव स्टोरी चल रही है। डंकी के ट्रेलर में एक सीन लंदन जाने के लिए पांचों अवैध रास्ता चुनते हैं। रास्ते मे मामला बिगड़ने लगता है। कहानी मे दो अलग टाइम लाइन हैं। जिनमें 25 साल का अंतर है। सारे प्रमोशनल मैटेरियल को एकसाथ मिलाकर देखने पर कहानी आपको इससे ज्यादा नहीं पता चलेगी।

जबकि सारे प्रमोशनल कंटेंट से कुछ बड़े दिलचस्प सवाल उठते है। शाहरुख का किरदार 25 साल बाद वापिस अपने गांव में है। सब ठीक करने की बात कर रहा है। तो बिगड़ा क्या है? ट्रेलर मे सारे किरदार अंतिम संस्कार की जगह पर नजर आ रहे हैं। कहानी में यहक्या प्लॉट है?क्या आपने एक और चीज नोटिस की है। ट्रेलर में 25 साल बाद की टाइमलाइन मे शाहरुख का किरदार गांव मे दिख रहा है। उसके बाकी साथी मिसिंग हैं। फिल्म की बहुत बेसिक आईडिया प्रमोशनल कंटेंट में रिवील किया गया। डायरेक्टर हिरानी ने पूरा कनफ्लिक्ट और इमोशनल एंगल फिल्म के लिए साफ बचा लिया। शाहरुख फिल्म में शाहरुख का कोई ऐसा अनोखा नया लुक नहीं है। जिसे देखकर जनता वाओ मोड मे आ जाए।

एक्शन नही स्टंट नहीं है। महंगे सेट पर शूट हुआ अल्ट्रा रोमांटिक वीडियो गाना नही है। ऐसा कंटेंट नहीं जो इतना डिफरेंट या अनोखा हो अनदेखा-अद्भुत सा लगे। हिरानी की पिछली फिल्मों की तरह डंकी मे सारा खेल स्क्रीन पर इमोशनल तरीके से ड्रामा डिलीवर करने का है। हिरानी की कहानी इस बार इमोशनली जनत के दिल को कितना भेद पाती है। डंकी 21 दिसंबर को थिएटर्स मे रिलीज होगी। उसी दिन तय हो जाएगा शाहरुख और राजकुमार का यह कॉम्बो इस बार क्या कमाल करने वाला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

He surprised his classmates by stealing shoes, gave such a surprise, watch viral video

जूता चुराई मे सालियो को किया हेरान, दिया ऐसा सरप्राइज, देखे वायरल वीडियो

After doing 5 films till now, this new actress took the position of Shahrukh Khan, became No. 1 actress

अब तक 5 फिल्म कर इस नई एक्ट्रेस ने ली शाहरुख खान की पोजीशन, बनी No. 1 एक्ट्रेस