राजस्थान की राजधानी जयपुर में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Karni Sena chief Sukhdev Singh Gogamedi murdered in Jaipur) के मामले में पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को अरेस्ट कर लिया (Police arrested both the murderers Rohit Rathod and Nitin Fauji) है। पुलिस ने रोहित राठौर को तो राजस्थान के ही एक गांव से डिटेन किया है, वहीं नितिन फौजी को हरियाणा के महेंद्र गढ़ से पकड़ा गया है। यह दोनों उभरते हुए बदमाश हैं और फिलहाल राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राकेश गोदारा के लिए काम करते थे। यह वारदात भी इन दोनों बदमाशों ने राकेश गोदारा के इशारे पर अंजाम दी है।
राजस्थान पुलिस ने मंगलवार की शाम को ही इन दोनों बदमाशों की पहचान कर ली थी, वहीं पूरी रात चली धरपकड़ और कांबिंग अभियान के दौरान बुधवार की अल सुबह दोनों बदमाशों को अरेस्ट किया गया। अब पुलिस दोनों बदमाशों को भारी सुरक्षा में लेकर जयपुर पहुंच रही है। बता दें कि जयपुर स्थित अपने आवास में विश्राम कर रहे राजपूत नेता और करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस वारदात के दौरान क्रास फायरिंग में एक बदमाश नवीन शेखावत मौके पर ही मारा गया था, जबकि नितिन फौजी और रोहित राठौड़ भागने में सफल हो गए थे। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस फुटेज के आधार पर राजस्थान पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले गैंगस्टर राकेश गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी, उसने अपनी पोस्ट में लिखा था कि गोगामेड़ी उसकी राह में बाधा बन रहे थे, इसलिए उनकी हत्या करा दी।
यह भी पढ़े: राजस्थान में व्यापक असर- गोगामोड़ी की हत्या के विरोध में बाजार, स्कूल, कॉलेज सब बंद
गोदारा ने इसी के साथ अन्य दूसरे लोगों को चेतावनी भी दी थी कि आगे से कोई उसकी राह का रोड़ा बनेगा तो उसे भी यही मिलेगी। बता दें कि राकेश गोदारा कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा का शार्गिद है और संपत ने ही गोगामेड़ी की सुपारी राकेश गोदारा को दी थी। संपत नेहरा को भी यह सुपारी अपने गुरु लॉरेंस विश्नोई से मिली थी। इस वारदात के विरोध में सर्व समाज ने आज राजस्थान बंद का ऐलान किया गया है।