in ,

इन तीन राज्यो मे सीएम पद के चेहरो पर जारी रस्साकशी

Tug of war going on for the post of CM in these three states

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अब लोगों को इस बात का इंतजार है कि बीजेपी तीनों ही राज्यों में सीएम के नामों का ऐलान कब करेगी। इसके लिए दिल्ली में बीजेपी के तमाम बड़े नेता मंथन भी कर रहे हैं। इसी को लेकर जब पत्रकारों ने गृह मंत्री और बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह से तीन राज्यों के सीएम का नाम पूछा और कहा कि कब तक गेस करना है तो इसके जवाब में शाह मुस्कुराने लगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है।

बता दें कि तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने इस बार बिना किसी नेता को सीएम पद का चेहरा बनाए प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा जिसका पार्टी को सीधा फायदा हुआ। मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली जबकि राजस्थान और जयपुर में भी बीजेपी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। रविवार को चुनाव नतीजे आने के बाद से मीडिया में सूत्रों के हवाले से तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं।

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे के साथ ही बाबा बालकनाथ और दीया कुमार के नाम की भी चर्चा है। वहीं बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो कई लोग सूत्रों के आधार पर शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने इस पर अभी पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में भी रेणुका सिंह को सीएम बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Youth are short of breath at young age, know what is the reason, know prevention from experts

कम उम्र मे युवाओ की फूल रही सांस, जाने क्या है कारण, एक्सपर्ट से जानें बचाव

The rule has changed, government employees should improve in 10 days otherwise look somewhere else

राज बदल गया, 10 दिन मे सुधरें सरकारी कर्मचारी वरना ढूंढे कोई और जगह