सरकारी नौकरी की राह देख रहे तो खबर आपके काम की है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा में सहायक अभियंता के पदो पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदो पर आवेदन करना चाहते है। वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हुई। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर है।
हरियाणा के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित पुत्र सहित सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के सामान्य और सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। हरियाणा के ईएसएम की महिला आश्रितो सहित सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों के साथ अन्य राज्यों की सामान्य और सभी आरक्षित श्रेणियों की महिला उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है। हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम श्रेणियो के पुरुष और महिला उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है।