in ,

Election Result बूंदी जिले की तीनों सीटों पर लहराया कांग्रेस का परचम, भाजपा का नहीं खिला कमल,देखें – किसे कितने वोट मिले

Ashok Chandna of Congress on Hindoli assembly seat.

कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा, सीएल प्रेमी और अशोक चांदना भारी अंतर से जीते

बूंदी। जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रथम बार अपना परचम लहराया है। यह पहला मोका हें जब कांग्रेस ने तीनो सीटों पर एक साथ जीत हासिल की (Congress won all three seats together) हें। बूंदी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा (Harimohan Sharma of Congress on Bundi Assembly seat) ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के अशोक डोगरा को 18814 मतों से पराजित किया है। यहां शर्मा को 100107 मत मिले, जबकि भाजपा के तीन बार के विधायक अशोक डोगरा को 81293 वोटो पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं भाजपा के बागी निर्दलीय रुपेश शर्मा ने 39805 मत प्राप्त किए हैं। आप के किशन लाल को 1924, बीएसपी की सीता मीणा को 1344, राकेश गोस्वामी 1336, लक्ष्मण लाल 2272, गिरिराज शर्मा को 634, प्रकाश बंजारा को 3917, रहीमुद्दीन को 766, राधेश्याम को 995, सोनल मोरलिया को 1233 वोट प्राप्त किए हैं।

केशोरायपाटन विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सीएल प्रेमी बेरवा (CL Premi Berwa of Congress on Keshoraipatan assembly seat) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की चंद्रकांता मेघवाल को 17087 मतों से पराजित किया है। यहां कांग्रेस के प्रेमी को 101541 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि भाजपा की चंद्रकांता मेघवाल को 84454 मतों पर सीमट गई। वहीं कांग्रेस के बागी 2018 के कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत को मात्र 11733 मतों पर संतोष करना पड़ा। बीएसपी के रामस्वरूप को 1443, कैलाश वर्मा को 1185, मनमोहन बैरवा को 519, राजेश कुमार को 724, सरोज सिंह ने 1479 मत प्राप्त किए।

हिंडोली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अशोक चांदना (Ashok Chandna of Congress on Hindoli assembly seat) ने भाजपा नेता पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी को 45004 मतों से करारी शिकस्त दी है। यहां कांग्रेस के अशोक चांदना 127354 मत लेने में सफल रहे, जबकि भाजपा के प्रभु लाल को 82350 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। यहां आजाद समाज पार्टी के राम लखन को 9312, सत्यनारायण रेगर को 1222, उदय लाल गुर्जर को 718, रामप्रसाद को 1167 मत मिलें है।

बूंदी : जिले के सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की बड़े अंतर से जीत

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बूंदी : जिले के सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की बड़े अंतर से जीत

Ashok Chandna and Harimohan Sharma became MLAs for the third time and CL Premi for the second time.

अशोक चांदना और हरिमोहन शर्मा तीसरी व सीएल प्रेमी दूसरी बार बने विधायक