in

मेरे लिए सबसे बड़ी है ये 4 जातिया, इनके भले के बिना नही होगा भारत का विकास: PM मोदी

These 4 castes are the biggest for me, without their welfare India will not develop: PM Modi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ( Indian Prime Minister Narendra Modi)आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात कर कहा मेरे लिए देश मे सबसे बड़ी जातिया 4 है। अगर इनका भला हो गया तो पूरा समाज आगे बढ़ सकता है। पीएम मोदी ने बताया उनके लिए गरीब, युवा, महिलाएं और किसान चार सबसे बड़ी जातियां ( Poor, youth, women and farmers are the four largest castes.)हैं। वह इन चारो के लिए सबसे ज्यादा काम करते है। पीएम मोदी ने कहा किसी भी जाति का कोई भी हो, उन सभी को सशक्त करना है। उनके सपनो को उड़ान देना हमारा संकल्प है।

संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाना है। कोई भी जाति हो उसे सशक्त बनाना है। खेती से उसकी आय बढ़ाना है। किसान, युवा, महिलाओ और गरीब, जब तक इन चारो जातियो को उबार नहीं लूंगा भारत सशक्त नही होगा। उन्होने आगे कहा विकसित भारत का संकल्प 4 अमृत स्तंभों पर टिका है। ये अमृत स्तंभ हैं – हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार. चार जातियो का उत्थान भारत को विकसित बनाने मे काम आयेगा। आज देश मे सरकार है वह जनता-जनार्दन को ईश्वर का रूप मानने वाली सरकार है। हम सत्ता भाव से नही बल्कि सेवा भाव से काम करने वाले है।

पीएम ने आज 10 हजारवें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने कहा अच्छी दवाई और सस्ती दवाई ये बहुत बड़ी सेवा है। जितने लोग मुझे सुन रहे हैं उनसे मेरी अपील है वह जनऔषधि केंद्र के बारे मे लोगों को बताए। दवाइयो पर खर्च पहले 12-13 हजार का होता था, अब वह जनऔषधि केंद्र के कारण 2-3 हजार हो रहा है। मतलब 10 हजार रुपये आपके बच रहे है। पीएम ने आगे कहा देश के लोगो ने ऐसा दौर भी देखा जब पहले की सरकारे खुद को जनता का माई बाप समझती थी। इस वजह से आजादी के अनेक दशको बाद तक देश की बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओ से वंचित रही है।

जिस तरह से लोग विकसित भारत रथो का स्वागत कर रहे है। वही रथ के साथ चल रहे है। जिस तरह युवा और समाज के हर वर्ग के लोग विकसित भारत यात्रा से जुड़ रहे है वही प्रेरित करने वाले है। सभी लोग अपने गांव की कहानी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है। पर आप लोग इन कहानियो को नमो ऐप पर अपलोड करे। क्योंकि मे नमो ऐप पर गतिविधियों को हर दिन देखता हू। मे जो यह संकल्प यात्रा लेकर निकला हू इसके पीछे मेरा मकसद यही कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है उनके अनुभव को जानना है जिनको नही मिला है। उन्हे 5 साल मे योजनाओ का लाभ देना है। इसलिए देश के हर गांव मे मोदी के विकास की गारंटी की गाड़ी पहुंचने वाली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sensation spread in the area due to triple murder in Jaipur, murder of mother and two children, police engaged in investigation.

जयपुर में ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, मां और दो बच्चों की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Sanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealedSanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealedSanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealedSanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealed

संजू सैमसन को मिला था CSK का कप्तान का ऑफर, आर अश्विन ने किया खुलासा