in

इस चीज को पीसकर सर पर लगाये महज 7 दिन में लम्बे हो जायेगे बाल

इस चीज को पीसकर सर पर लगाये महज 7 दिन में लम्बे हो जायेगे बाल

हमारे शरीर का अहम हिस्सा होते हैं बाल। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हर कोई चाहता हैं कि उसके बाल मजबूत, घने और लहराते (Strong, thick and wavy Hair) हुए नजर आते हैं। लेकिन धूल-मिट्टी, बढ़े हुए प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle) के कारण आजकल बड़े तो क्या छोटे बच्चों के भी बाल झड़ने लगे हैं और गंजापन भी एक बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेने से बेहतर आपके घर में भी कुछ ऐसी चीज मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को मजबूत, लंबा और घना (stronger, longer and thicker Hair) बना सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं औषधि पौधे तुलसी (medicinal plant basil) के पत्तों के बारे में जिनकी मदद से आप अपने बालों में कर सकते हैं-

एक्सपर्ट्स का मानना है कि तुलसी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। अगर इसका पेस्ट बनाकर इसका इस्तेमाल बालों पर किया जाए तो इससे बालों का झड़ना, रूखे-बेजान बाल, डेंड्रफ (Dandruff) होना आदि समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे और ड्राई रहते हैं तो, आप एक चम्मच नारियल के तेल (coconut oil) में एक चम्मच तुलसी के पत्तों का रस (basil leaves juice) मिला लें और इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं, ऐसा करने से बाल सॉफ्ट और चमकदार होते हैं।

डैंड्रफ दूर करने में मददगार-

साथ ही तुलसी के पत्तो में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प (Scalp) के इंफेक्शन जैसे डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए 15 से 20 तुलसी के पत्तों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसे 30 मिनट के लिए अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी डैंड्रफ को दूर करती है (Antibacterial property removes dandruff)।

अगर आप सफेद बाल (White Hair Problem) से परेशान हैं और केमिकल कलर बालों में लगाते हैं, तो बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए तुलसी के पत्तों (Tulsi ke patte) का इस्तेमाल करें। इसके लिए हफ्ते में कम से कम दो बार तुलसी का लेप बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर साधारण पानी से धो लें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

चेहरे पर पड़ गयी है झुर्रियां तो इन टिप्स से कुछ ही दिनों में चमकने लगेगा चेहरा

चेहरे पर पड़ गयी है झुर्रियां तो इन टिप्स से कुछ ही दिनों में चमकने लगेगा चेहरा

Who is responsible for the uproar in the cinema hall? Management or fans, "Let the film be watched the right way, man"

स‍िनेमाहाल मे हंगामे का जिम्मेदार कौन? मैनेजमेंट या फैन्स, “फिल्म तो तरीके से देखने दो यार”