in

इंद्रगढ़ से करवर तक कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा में उमड़ा अपार जनसमुह,सुमेरगंजमंडी में हुआ ऐतिहासिक अभिनंदन

A huge crowd gathered in the 7 Guarantee Yatra of Congress from Indragarh to Karwar, historical felicitation took place in Sumerganjmandi.

बूंदी। राजस्थान कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा के तहत गुरुवार को केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के इंद्रगढ़ से करवर तक वाहन रैली के माध्यम से 7 गारंटी यात्रा निकाली (7 guaranteed journeys taken out through vehicle rally from Indragarh to Karwar) गई। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में युवा, ग्रामीण और क्षेत्रवासी दो पहिया व चौपहियां वाहनों पर सवार होकर कांग्रेस के झंडे हाथ में लिए नारेबाजी करते हुए जोशीले अंदाज में चल रहे थे। इस दौरान देखते ही लोगो में उत्साह का माहौल बन रहा था।

कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का लोगो ने जगह- जगह पुष्प वर्षा व स्वागत द्वार लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया। कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा के दौरान माहौल पूरी तरह एक तरफा नजर आया। रैली इन्द्रगढ से करवर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई। करवर चिकित्सालय के पास स्थित आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभान्वित कर राहत पहुंचाने का काम किया है, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को ओर सौगात देने की सोच अपने मन में रखी है, इसके तहत उन्होंने 7 गारंटी ओर प्रदेशवासियों को देने की ठानी है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को देने की गारंटी दी है। संबोधन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी ने लाखेरी और इंद्रगढ़ में पंचायत समिति और केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए कॉलेज खुलवाने के प्रयास करने की बात कही।

यह रहे मंचासीन
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव आनंदी लाल मीणा, समृद्ध शर्मा, केशोरायपाटन ब्लॉक अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नेनकराम, इंद्रगढ ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, करवर मंडल अध्यक्ष लोकेश गर्ग, लालचंद चंदेल, सुनीता नागर पूर्व सरपंच, मिथिलेश नागर पंचायत समिति सदस्य, मेघराज चौधरी, मूलचंद गौतम,, सामंती हरक़ारा, संजय तंबोली, राजीव लोचन गौत्तम, जितेन्द्र शर्मा, प्रेम शंकर बैरवा, जयकुमार बेरवा, राम गोपाल बेरवा आदि मंचासिन रहे। संचालन मोहनलाल नागर उपप्रधान पंचायत समिति नैनवां ने किया।

बीजेपी छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता केथुदा सहकारी समिति के अध्यक्ष राम कल्याण गुर्जर ने कांग्रेस के नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा। जिनका कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी ने माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:  बैंक के सर्वर में आई तकनिकी खराबी से धनतेरस की रात लखपति बन गए लोग, जानिए कैसे

सुमेरगंजमंडी में हुआ ऐतिहासिक अभिनंदन
इसके बाद सुमेरगंजमंडी में कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी का जगह- जगह ऐतिहासिक स्वागत किया गया। सुमेरगंजमंडी में पांच स्थानो पर सीएल प्रेमी को मिठाई और फलों से तोला गया। जेसीबी से पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सुमेरगंज मंडी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी ने फीता काटकर किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mohammed Shami, who showed wonders in the World Cup 2023, never bowled 3 times.

World Cup 2023 में कमाल दिखाने वाले मोहम्मद शमी ने कभी 3 बार सुसाइड के बारे में सोचा था

Congress appeasement policy is the problem and BJP is the solution - Yogi Adityanath

कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति समस्या है और भाजपा समाधान का नाम – योगी आदित्यनाथ