बूंदी। जिले के केशोरायपाटन, बूंदी और हिंडोली में (In Keshoraipatan, Bundi and Hindoli) गुरूवार को कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा (7 guaranteed journey of Congress) निकलेगी। गारंटी यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का महौल बना हुआ है।
गुरूवार को जिले में गारंटी यात्रा की शुरूआत केशोरायपाटन से होगी (Guarantee Yatra will start from Keshoraipatan)। यहां सुबह 10 बजे कांग्रेस की गारंटी यात्रा इंद्रगढ़ तेजाजी मंदिर प्रांगण से तेजाजी दर्शन के बाद प्रारंभ होगी, जो बीसाजन माताजी इंद्रगढ़ होते हुए वाहन रैली के रूप में करवर पहुंचकर सभा में परिवर्तित होगी। जिसे प्रदेश सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, महिला आयोग की पुर्व अध्यक्षा ममता शर्मा व कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी संबोधित करेगे।
इसके बाद 7 गारंटी यात्रा दोपहर 2 बजे बूंदी पहुंचेगी, जिसका शुभारंभ नैनवां रोड़ स्थित सुदामा सेवा संस्थान वृद्वाआश्रम के निकट से प्रारंभ होकर माटूंदा तिराहे पर पहुंचेगी। जहां प्रदेश सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. इन्द्रविजय सिंह गोहिल व कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा कार्यकताओ और आमजन को संबोधित करेगें।
यह भी पढ़ें: BJP को बड़ा झटका! वसुंधरा राजे के करीबी अमीन पठान ने CM गहलोत की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ
इसके बाद गांरटी यात्रा सायं 4ः30 बजे हिंडोली पहुंचेगी, जहां रोड़ शो और तहसील रोड़ पर सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसे प्रदेश सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, व कांग्रेस प्रत्याशी अशोक चांदना सहित कई नेता और पदाधिकारी संबोधित करेगे।