in

दीपावली महा बम्पर ऑफर स्कीम, बूंदी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर आई ग्राहको की बहार

Diwali mega bumper offer scheme, influx of customers at Bundi mobile and electronic shops

बूंदी। शहर के बहादुर सिंह सर्किल नैनवां रोड़ स्थित बूंदी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप (Bundi Mobile and Electronic Shop) से दीपावली के पावन पर्व पर खरीदी करने वाले ग्राहकों के लिए बम्पर उपहार, स्क्रैच कार्ड और लक्की ड्रा (Bumper Gifts, Scratch Cards and Lucky Draw) सहित कई आर्कषक उपहार (Attractive Gift) दिए जा रहे है। दीपावली के अवसर पर बूंदी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर आकर खरीद करने वाले ग्राहकों को प्रत्येक आइटम की खरीद पर एक निश्चित गिफ्ट भी दिया जा रहा है। इस दीपावली ऑफर स्कीम से ग्राहक काफी आकर्षित हो रहे है।

बूंदी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप के प्रोपराइटर ने बताया कि हमारे यहां हर कंपनी और ब्रांड के मोबाइल एवं लगभग सभी कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम वाजिब दाम पर उपलब्ध है। हमारे यहां Vivo कंपनी के मोबाइल खरीद पर स्क्रैच कार्ड, Oppo कंपनी के मोबाइल की खरीद पर लकी ड्रा की स्कीम दीपावली के अवसर पर चालू है, इसके साथ ही अन्य कंपनी के मोबाइल खरीद पर स्मार्ट वॉच, बाड्स, नेक बैंड, क्रोकरी आदि उपहार (Gifts like smart watches, bands, neck bands, crockery etc.) ग्राहकों को दीपावली के अवसर पर दिए जा रहे हैं।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीद पर भी उपहार

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम (Electronic items), एलईडी, एलसीडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माईक्रो वेव, मिक्सर ग्राइंडर, एसी, आटा चक्की (LED, LCD, Refrigerator, Washing Machine, Micro Wave, Mixer Grinder, AC, Flour Mill) आदि खरीद पर भी ग्राहकों को उपहार दिए जा रहे हैं। बूंदी मोबाइल शॉप की ओर से दिए जा रहे उपहार की घोषणा से ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों की खरीद की पहली पसंद बूंदी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक शॉप बन रही है। आपको बतादें कि हर साल दीपावली शुभ अवसर पर बूंदी मोबाइल शॉप की ओर से ग्राहको के लिए उपहार दिए जाते रहे है।

यह भी पढ़ें:  बाइक पर मम्मी के साथ ऐसे बैठी बिटिया, देखे वायरल Video

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

3956 लीटर घी जप्त, गुजरात से फलोदी और बीकानेर होना था सप्लाई, जैसलमेर में फूड टीम एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

3956 लीटर घी जप्त, गुजरात से फलोदी और बीकानेर होना था सप्लाई, जैसलमेर में फूड टीम एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Four persons of the same family resident of Madhya Pradesh died, 3 injured in a road accident

सड़क हादसे में मध्यप्रदेश निवासी एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की मौत, 3 घायल