देशभर मे महिलाओ के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाए चलाई जा रही हैं। अब मध्य प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने अपना घोषणा पत्र जारी मे भी सरकार ने महिलाओ का खास ध्यान रखा है। एमपी चुनाव के घोषणा पत्र मे बीजेपी ने कहा कि लाडली बहनो को पक्के मकान दिए जाएंगे। इसके साथ आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। जे पी नड्डा इस बार के घोषणा पत्र मे 1 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना(Ladli Bahana Yojana) के लाभ के साथ पक्के मकान की सुविधा देंगे।
इसके साथ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने घोषणा पत्र मे कहा कि 15 लाख ग्रामीण महिलाओ को कौशल प्रशिक्षण के द्वारा लखपति बनाया जाएगा। लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की महिलाओ को हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना का लाभ सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और विधवा महिलाएं उठा सकती हैं।
इसके अलावा 21 साल से लेकर के 60 साल तक सभी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है। यह योजना विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओ के लिए खुली है। इनकम टैक्सपेयर इस योजना का फायदा नही ले सकते है। परिवार की आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए। इस स्किम के तहत सिर्फ महिलाएं घर के लिए आवेदन कर सकती है। जिन्होंने अभी तक पीएम आवास योजना का फायदा नहीं लिया। जिन भी लोगो के पास अभी तक पक्का मकान नही सिर्फ उन्हे इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा लाभार्थी का लाडली बहन योजना के तहत रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है।