in

World cup मे इस टीम को एक हार कर देगी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, मंडरा रहा यह बड़ा खतरा

A defeat in the World Cup will knock this team out of the Champions Trophy, this is a big danger looming

चैपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च( Champions Trophy 2025 February-March) के महीने मे पाकिस्तान मे खेली जाएगी। भारत मे वनडे वर्ल्ड कप 2023 10 टीमो के बीच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की टॉप-8 टीमे चौंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। एक बड़ी टीम पर टूर्नामेंट (Tournament) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 मे बचे उसके दो मैच काफी अहम रहने वाले हैं। एक हार इस टीम को चैपियंस ट्रॉफी 2025 की रेस से बाहर कर सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025( Champions Trophy 2025 February-March) के लिए अभी तक 6 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। अब वर्ल्ड कप मे खेल रही 4 टीमो में से 2 टीमे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टीम मे इंग्लैंड का नाम शामिल है। इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन इस बार सबसे खराब रहा है। उनसे 7 मे से केवल 1 मैच जीता है। इंग्लैंड की टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई (qualify)करना है तो बाकी बचे दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

अगर एक भी मैच हारती है तो उसके लिए क्वालीफाई(qualify) करना काफी मुश्किल हो जाएगा। इंग्लैंड की टीम बुधवार को नीदरलैंड् के खिलाफ मैदान मे उतरेगी तो उसके सामने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी मे जगह बनाने की दौड़ मे बने रहने की चुनौती होगी। वर्ल्ड कप मे नीदरलैंड् की स्थिति उससे थोड़ी बेहतर है। दोनो टीमे आधिकारिक सेमीफाइनल (semi final)की दौड़ से बाहर है। आपको बतादे कि दोनो ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दौड़ मे बनी हुईं हैं।

नीदरलैंड् की टीम वर्ल्ड कप 2023 मे पहले उलटफेर कर चुकी है। ऐसे मे उसकी नजर एक और उलटफेर करके चैंपियंस ट्रॉफी मे पहुंचने पर रहेगी। पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलीफाई करने मे कामयाब रहा है। पाकिस्तान को होस्ट नेशन होने की वजह से चैपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री मिल गई है। पाकिस्तान के अलावा 7 और देशों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The accused arrested from Elvish Yadav may be interrogated in front of Rahul, Noida Police sent notice

एल्विश यादव से गिरफ्तार आरोपी राहुल के सामने हो सकती है पूछताछ, नोएडा पुलिस ने भेजा नोटिस

Congress leader Bharat Sharma joined BJP, MP Jaunpuriya, MLA Dogra welcomed him by donning a scarf

कांग्रेस नेता भरत शर्मा ने थामा BJP का दामन, सांसद जौनपुरिया, विधायक डोगरा ने दुपट्टा डाल किया स्वागत