धनतेरस से पहले सोने और चांदी (Gold and Silver) की कीमत मे गिरावट आई है। सोना मंगलवार को फिर सस्ता हो गया है। देशभर मे 7 नवंबर को 999 प्योरिटी वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60,772 रुपये है। जानकारी के अनुसार 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत पिछले सत्र के मुकाबले घटकर 71,286 रुपये प्रति किलो हो गई। धनतेरस 10 नवंबर को होने मे खरीदारों के लिए सस्ते मे बहुमूल्य धातुओ की खरीद करने का अच्छा मौका है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ऑफिशियल वेबसाइट(Official website of India Bullion and Jewelers Association) के अनुसार मंगलवार को 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत घटकर 60529 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। 22 कैरेट सोने की कीमत 55667 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 18 कैरेट सोने की कीमत 45579 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। चांदी की कीमत 71,286 रुपये प्रति किलो रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के रेट (Multi Commodity Exchange Rates)को देखे तो मंगलवार को सोना 60,596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ है।
इंट्राडे मे 60,513 रुपये के निचले लेवल पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल मार्केट (International market)मे सोने का भाव 1,972.64 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के करीब देखने को मिला है। अगर बात चांदी की करे तो यह 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। एमसीएक्स पर 71,482 रुपये प्रति किलो के निचले लेवल पर पहुंच गई है। इंटरनेशनल मार्केट में 22.89 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के करीब कारोबार करती देखी गई है। बीते हफ्ते को छोडकर जब से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है
। सोने की कीमत मे लगातार तेजी का रुख देखने को मिला है। हाल ही फेड रिजर्व(fed reserve) की तरफ से ब्याज दर मे कोई बदलाव नही किए जाने का अब असर दिख रहा है। इसका असर सोने-चांदी की कीमत पर भी होने की उम्मीद है।