in

Time Out – क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हूआ कोई बल्लेबाज

Time Out - क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हूआ कोई बल्लेबाज

International cricket के लगभग 146 सालो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी बल्लेबाज (Batsman) को टाइमआउट के जरिए पवेलियन लौटना पड़ा है। दरअसल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका के अनुभवी बैटर एंजेलो मैथ्यूज को बांग्लादेश के खिलाफ अनोखे तरीके से आउट दिया गया। मैथ्युज इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में इस तरह से आउट होने वाले पहले खिलाडी है जो टाइमआउट के जरिए पवेलियन लौटे है।

बता दे कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह वाक्या श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर का है, जब ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को शाकिब अल हसन ने महमूदुल्लाह के हाथों कैच कराकर आउट किया तो इसके बाद angelo matthews क्रीज पर आए। फिर मैथ्यूज 1 मिनट 20 सेकेंड के अंदर क्रीज पर पहुंचकर स्टांस लेने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनकी हेलमेट में कुछ समस्या हुई तो वो वह हेलमेट को ठीक करने लगे, इस बीच शाकिब ने फील्ड अंपायर से टाइमआउट की अपील की ओर अंपायर ने उन्हें टाइमआउट दे दिया। मैथ्यूज और अंपायर के बीच काफी देर तक बहस होती रही लेकिन आखिरकार मैथ्यूज को भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा।

https://twitter.com/singh_bhan33431/status/1721475753584541732

गौरतलब है कि मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के अनुसार विकेट गिरने के बाद या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद नए बल्लेबाज को 3 मिनट के भीतर गेंद खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैथ्यूज समय पर पहुंच तो गए लेकिन क्रीज पर पहुंचने के बाद उनकी हेलमेट में कुछ समस्या हुई जिसके बाद वह तय समय में स्टांस नहीं ले सके। जिस कारण आउट होने के बाद मैथ्यूज काफी गुस्से में नजर आए।

Read More – world cup 2023 – रोहित शर्मा ने DRS लेते वक्त कहे अपशब्द, देखे विडियो

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बालों की धीमी ग्रोथ से है परेशान, तो यह फूल दिखायेगा कमाल

बालों की धीमी ग्रोथ से है परेशान, तो यह फूल दिखायेगा कमाल

Rajasthan Elections - नामांकन भरने का समय खत्म, जाने कितने भरे गये पर्चे

Rajasthan Elections – नामांकन भरने का समय खत्म, जाने कितने भरे गये पर्चे