in

महिला ने किया गंदगी नही करने का निवेदन तो, शख्स ने पिटबुल से कराया हमला

महिला ने किया गंदगी नही करने का निवेदन तो, शख्स ने पिटबुल से कराया हमला

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कुत्तों के आतंक की घटनाएं बढ़ गई हैं। दिल्ली (Delhi) के स्वरूप नगर इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला पर पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते (Pitbull dog) ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार महिला ने पड़ोसी से निवेदन किया था कि उनका कुत्ता दरवाजे के बाहर गंदगी न करें। महिला की बात से पड़ोसी भड़क गए और अपना पालतू पिटबुल (pet pitbull) उस पर छोड़ दिया। पिटबुल ने महिला को 5 बार काटा। इस मामले में पुलिस (Police) ने शिकायत दर्ज कर ली है। घटना का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक मामला स्वरूप नगर इलाके की गली नंबर 14 का है। घटना दो दिन पुरानी है। पुलिस के अनुसार साउथ दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में रहने वाली रिया देवी के घर के बाहर उनका पड़ोसी अपने पालतू पिटबुल (pet pitbull) से गंदगी करा रहा था। शुक्रवार को जब महिला ने उसे इसके लिए टोका तो शख्स भड़क गया। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद मौके पर परिवार के दूसरे लोग भी आ गए। इसके बाद झगड़ा और बढ़ गया। इसी बीच शख्स ने पिटबुल महिला के उपर छोड़ दिया।

लेकिन ये पूरी घटना गली में लगे CCTV Camera नें रेकॉर्ड हो गई। कुत्ते ने 5 बार महिला को काट लिया। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और महिला को पिटबुल से कटाया। महिला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि पड़ोसी ने डराने के लिए कुत्ते को छोड़ दिया। पिटबुल ने उनके हाथ और पैर सहित शरीर में पांच बार काटा।

Read More – 500 रुपए में गैस सिलेंडर और फ्री बिजली का किसे फायदा, कांग्रेस या बीजेपी; जाने जनता कि राय

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Minister Chandna addressed the public meeting of CL Premi of Congress from Keshoraipatan.

केशोरायपाटन से कांग्रेस के सीएल प्रेमी की जनसभा को मंत्री चांदना ने किया संबोधित

मैं SP हूँ, मेरी 2 पत्नियाँ भी SP हैं, ठग ने IG रेंज कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी को ठगा

मैं SP हूँ, मेरी 2 पत्नियाँ भी SP हैं, ठग ने IG रेंज कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी को ठगा