in

धनतेरस से पहले घटी चाँदी कि कीमतें, जाने क्या है सोने का भाव

धनतेरस से पहले घटी चाँदी कि कीमतें, जाने क्या है सोने का भाव

देश में धनतेरस-दिवाली (Dhanteras-Diwali) जैसे पर्व को आने वाले हैं। इन त्योहारों से पहले UP के वाराणसी में सोने चांदी के कीमतों (Gold Silver Prices) में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार (4 नवम्बर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने के कीमत (Gold Price) में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत (Silver Price) में 700 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। जिसके बाद चांदी का भाव (Silver Price) 77000 रुपये हो गया। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है।

Varanasi के सर्राफा बाजार में 4 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत (10 gm Gold Price) 100 रुपये उछाल के बाद 56750 रुपये हो गई। इसके पहले 3 नवम्बर को इसकी कीमत 56650 रुपये रही। वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 56550 था। जबकि 1 नवम्बर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी। इसके पहले 31 अक्टूबर को इसका भाव 57350 रुपये था। वहीं 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 57550 रुपये थी। इसके पहले 29 अक्टूबर को इसका भाव 56950 रुपये था। 28 और 27 अक्टूबर को भी सोने की यही कीमत थी।

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 110 रुपये उछाल के बाद 60375 रुपये हो गई। वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 60265 रुपये था।वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया की नवम्बर महीने की शुरुआत के साथ पहले सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें: BJP में थम नहीं रहा घमासान… टिकट कटने से नाराज इन नेताओं ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान,यूनुस खान का वीडियो वायरल

सोने से इतर बात चांदी के कीमत (Silver Price) की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में 700 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई जिसके बाद इसका भाव 77000 रुपये हो गई।इसके पहले 3 नवम्बर को इसकी कीमत 77700 रुपये थी। वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 77000 रुपये था। इसके पहले 1 नवम्बर को इसकी कीमत 78200 रुपये थी। वहीं 31 अक्टूबर को इसका भाव 78500 रुपये था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

वेज्ञानिक का बड़ा दावा - मुमकिन है टाइम ट्रैवल; पढ़े पूरी रिपोर्ट

वेज्ञानिक का बड़ा दावा – मुमकिन है टाइम ट्रैवल; पढ़े पूरी रिपोर्ट

चुटकियों में छिल जायेगा लहसुन, बस फॉलो करें टिप

चुटकियों में छिल जायेगा लहसुन, बस फॉलो करें टिप