in ,

वसुंधरा राजे का बड़ा बयान – लगता है कि में अब ‘रिटायर’ हो सकती हैं

वसुंधरा राजे का बड़ा बयान - लगता है कि में अब ‘रिटायर’ हो सकती हैं

राजस्थान (Rajasthan) में अक्सर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के तौर पर देखी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने शुक्रवार को एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपने बेटे और सांसद दुष्यंत राजे (MP Dushyant Raje) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह अब ‘रिटायर’ हो सकती हैं।

पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए शनिवार को झालावाड़ (Jhalawar) सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में यह बयान दिया कि मुझे लग रहा है कि अब मैं रिटायर हो सकती हूं।

जनसभा में वसुंधरा ने बीते तीन दशक में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए सड़कों, जलापूर्ति परियोजनाओं और वायु व रेल कनेक्टिविटी का उल्लेख किया। BJP की वरिष्ठ नेता ने कहा, आज लोग पूछ रहे हैं कि झालावाड़ (Jhalawar) कहां है? लोग यहां निवेश करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि पुर्व सीएम राजे राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) के लिए शनिवार को झालावाड़ सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इससे पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री (Ex Chief Minister) ने एक जनसभा में यह बयान दिया कि मुझे लग रहा है कि अब मैं रिटायर हो सकती हूं। उनके बेटे और झालावाड़-बारण सीट से लोकसभा सांसद दुष्यंत (Lok Sabha MP Dushyant Raje) ने भी इस सभा में संबोधित किया। बीते कुछ महीने से भाजपा के चुनाव जीतने की सूरत में पांच बार की सांसद और चार बार की विधायक वसुंधरा की भूमिका को लेकर अटकलों का दौर जारी है। इसी बीच यह बयान आने से फिर हलचल बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: BJP में थम नहीं रहा घमासान… टिकट कटने से नाराज इन नेताओं ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान,यूनुस खान का वीडियो वायरल

जनसभा में राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने भी भाषण दिया। वसुंधरा ने बेटे का भाषण सुनने के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि वह रिटायर हो सकती हैं। उन्होंने कहा, मुझे लग रहा है कि अब मैं रिटायर हो सकती हूं।श् वसुंधरा ने कहा कि लोगों ने सांसद साहब (दुष्यंत राजे) को सही प्रशिक्षण और स्नेह दिया है और उन्हें सही रास्ते पर रखा है। उन्हें अब दुष्यंत (Dushyant) के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। वसुंधरा ने सरकारी भर्तियों के प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान फिर से नंबर एक राज्य तभी बनेगा, जब जनता BJP को आगे ले जाने का काम करेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

देर रात भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-NCR के साथ यूपी-बिहार में भी महसूस हुए झटके

देर रात भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-NCR के साथ यूपी-बिहार में भी महसूस हुए झटके

वेज्ञानिक का बड़ा दावा - मुमकिन है टाइम ट्रैवल; पढ़े पूरी रिपोर्ट

वेज्ञानिक का बड़ा दावा – मुमकिन है टाइम ट्रैवल; पढ़े पूरी रिपोर्ट