in

Rajasthan – ACB ने ED के प्रवर्तन अधिकारी को 15 लाख रुपये कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Rajasthan - ACB ने ED के प्रवर्तन अधिकारी को 15 लाख रुपये कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) ने ED के प्रवर्तन अधिकारी नवलकिशोर मीना और उसके सहयोगी बाबूलाल मीना को 15 लाख रुपये कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया (Arrested red handed while taking bribe of Rs 15 lakh) है। इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर ACB कार्रवाई कर रही है। ACB के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। ACB की कई जगहों पर कार्रवाई जारी है।

बताया जा रहा है कि वह मणिपुर में एक चिट फंड कंपनी (chit fund company) के केस में सैटलमेंट करने और अन्य सुविधा देने के नाम पर पीड़ित से 17 लाख रुपए मांग रहा था। लेकिन उसे पंद्रह लाख रुपए लेते हुए धर लिया गया। उसके लिए काम करने वाले उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह ट्रेप अलवर में किया गया है। मामला बड़ा होने के चलते एसीबी (ACB) के अन्य अधिकारी भी अलवर के लिए रवाना हो गए हैं।

एसीबी अफसरों (ACB Officer) ने बताया कि मणिपुर में पिछले दिनों कुछ लोगों के खिलाफ चिट फंड कंपनी चलाने और ठगी का केस दर्ज हुआ था। इस केस में पीड़ित से ईडी वाले रुपए मांग रहे थे। पीड़ित ने पुलिस एसीबी अफसरों को बताया कि ईडी अधिकारी नवल किशोर मीणा और उनके सहायक कर्मचारी बाबूलाल मीणा उनसे रुपए मांग रहे थे। चिटफंड कंपनी के केस में उनकी सम्पत्ति अटैच नहीं करने की एवज में ये रुपए मांगे जा रहे थे। केस को भी रफा दफा करने की बात की जा रही थी। एसीबी का आरोप है कि इस मामले में मणिपुर के इंफाल में लगे प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा (Naval Kishore Meena) रुपए मांग रहे थे। नवल किशोर मीणा (Naval Kishor Meena) जयपुर ग्रामीण के बस्सी के और बाबूलाल मीणा भी बस्सी तहसील के ही रहने वाले हैं। बाबूलाल ही इस केस में मीडियेटर का काम कर रहे थे। वे फिलहाल अलवर के खैरथल में कनिष्ट सहायक कार्यालय, उप पंजीयक के पद पर तैनात हैं। फिलहाल दोनों से एसीबी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जाने कब है धनतेरस और दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

जाने कब है धनतेरस और दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों को विजय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए कार्यकर्ता - चांदना

कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों को विजय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए कार्यकर्ता – चांदना