in

प्याज की कीमतें – अभी 100 रुपये प्रति किलो, 150 रुपये तक जायेगा भाव!

प्याज की कीमतें - अभी 100 रुपये प्रति किलो, 150 रुपये तक जायेगा भाव!

टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें (onion prices) आम जनता के आंसु निकाल रही है। देशभर में प्याज के भाव तेज गति से बढ़ रहे हैं। कई जगह पर तो प्याज 100 रुपये किलो तक में बिक रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कीमत 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है और कभी भी यह 100 रुपये प्रति किलो को छु सकती है। फेस्टिव सीजन में प्याज की बढत़ी हुई कीमतों से ऐसा लग रहा है, कि दिवाली से पहले ग्राहकों पर प्याज का बम फूट गया हो। आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है।

एक्सपर्ट्स कि माने तो सरकार की तरफ से मजबूत प्रयास नहीं किये गए तो प्याज की कीमतें (onion prices) आने वाले दिनों में 150 रुपये प्रति किलो के पार भी जा सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर प्याज की रिटेल कीमत शतक के पार जा चुकी है। दिल्ली में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्याज करीब 70 रुपये किलो मिल रहा है। तो वहीं, लोकल वेंडर 80 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज बेच रहे हैं।

ज्बकि वहीं नोएडा में प्याज का भाव 100 रुपये प्रति किलो के पर पहुंच गया है। नोएडा सेक्टर 88 की थोक मंडी में प्याज की कीमतें (onion prices) 80 रुपये प्रति किलो है। वहीं, रिटेल में यह 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रहा है। गाजियाबाद की बात करें, तो यहां भाव 70-80 रुपये प्रति किलो हैं। एक हफ्ते पहले कीमत 30-35 रुपये किलो थी। आइए कुछ राज्यों में प्याज की एवरेज कीमतें जानते हैं।

राज्य 1 महीने पहले भाव (प्रति किलो) अभी के भाव (प्रति किलो)
दिल्ली 38 रुपये 80 रुपये
राजस्थान25 रुपये50 रुपये
मध्य प्रदेश28 रुपये 45 रुपये
बिहार31 रुपये42 रुपये
उत्तर प्रदेश30 रुपये42 रुपये

जानकारी के अनुसार सप्लाई की कमी के चलते प्याज के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में दिल्ली से पहले जितना प्याज नहीं आ रहा है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि मुंबई, चेन्नई जैसे बड़े महानगरों में प्याज की सप्लाई (onion Supply) बढ़ी है। अनियमित सप्लाई के चलते प्याज की कीमतो मे उछाल आया हैं।

Read More – नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखे छुट्टी कि पूरी लिस्ट

प्याज की बढती कीमतो (onion Prices Hike) में गिरावट नई खरीफ फसल के मार्केट में आने के बाद ही आएगी। नई फसल के आने में अभी 2 महीनो का समय बाकी हैं। इसका मतलब है कि प्याज की कीमतों में दिसंबर तक इजाफा रह सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

विधायक के घर से मिली युवक कि लाश, पुलिस ने शुरू कि जाँच

विधायक के घर से मिली युवक कि लाश, पुलिस ने शुरू कि जाँच

गहलोत-पायलट दिल्ली में, CEC की बैठक में 100 नामों पर होगा मंथन

गहलोत-पायलट दिल्ली में, CEC की बैठक में 100 नामों पर होगा मंथन