राजधानी दिल्ली (Dehli) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब की दुकान (wine shop) में चोरी के लिए घुसा चोर मुफ्त की अधिक शराब पीकर अंदर ही बेहोश हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय चमन कुमार के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को बताया कि उसने 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने गुरुवार तड़के पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में कथित तौर पर एक शराब की दुकान (wine shop) में तोड़फोड़ की। इसके बाद उसने दुकान की शराब पी और बाद में दुकान के अंदर ही बेहोश हो गया।
डीसीपी (शाहदरा) रोहित मीणा ने गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी निवासी चमन कुमार के रूप में की है। डीसीपी ने कहा कि हमने आईपीसी की धारा 487 (अतिक्रमण), 380 (चोरी) और 34 (एक ही इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है।
डीसीपी ने बताया कि घटना के वक्त चमन के साथ दो अन्य लोग भी थे, जिन्होंने इलाके में गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी को देखकर उसे दुकान में ही छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि चमन शराब पीकर दुकान के अंदर शोर मचा रहा था, उसके साथी उसे शांत नहीं कर पाए और पुलिस को देखकर भाग गए। चमन कुमार के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कम से कम पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट समर्थक ज्योति खंडेलवाल ने थामा बीजेपी का दामन
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उसके साथियों ने उसे काफी देर उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब चमन ने उठने से इनकार कर दिया तो वो दोनों बुरी तर घबरा गए और उसे अंदर ही छोड़कर दुकान से बाहर निकल गए।