in

आखिर रात में क्यों रोते है कुत्ते, क्या उन्हें नज़र आती है आत्माएं, या है कोई और बढ़ा कारण

आखिर रात में कुत्ते क्यों रोते है, क्या उन्हें आत्माएं नज़र आती है, या है कोई और बढ़ा कारण

सर्दियों में अक्सर आपने रात में कुत्तों की रोने की आवाज सुनी होगी लेकिन बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि कुत्ते रात में तब रोते हैं, जब उन्हें अपने आसपास कहीं आत्माएं दिखाई देती हैं। लेकिन अगर इसके पीछे वैज्ञानिक कारण तलाशने पर आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा, लेकिन लोक मान्यताओं पर आधारित इस बात में कितनी सच्चाई हैं, आइए जानते हैं…

कुत्ते किस वजह से रोते हैं, इसका कारण जानने के बाद आप कभी आपको किसी कुत्ते के रोने पर डर नहीं लगेगा और न ही उन पर गुस्सा आएगा। एक्सपर्ट्स कि माने तो सर्दी में जानवर खासतौर पर कुत्ते इसलिए रोते हैं, क्योंकि उन्हें काफी ठंड लग रही होती है, इसके अलावा दूसरा कारण हो सकता है कि वे अपने साथियों तक कोई संदेश पहुंचा रहे होते हैं।

वहीं, इस दिनो में अगर किसी कुत्ते को चोट लग जाती है तो रात में ठंड के चलते उनका दर्द बढ़ जाता है, इसके कारण भी वो जोर-जोर से रोने लगते हैं. इस कारणों के अलावा बहुत तेज भूख लगने के कारण भी कुत्तों को रोना आता है, क्योंकि सर्दियों में रातें लंबी होती है, ऐसे में जब कुत्तों को कुछ खाने के लिए नहीं मिलता तो भूख के मारे रोने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: G20 सम्मेलन के दौरान UPSC और MBBS के छात्रों पर रहेगी खास नजर

जबकि वहीं कुत्ते परिवार या झुंड में रहने वाले जानवर हैं, जब गली-मोहल्ले में रहने वाले कुत्ते अपने झुंड से बिछड़ जाते हैं या कोई पालतू कुत्ता अपने मालिक से बिछड़ जाता है तो वो रात में अक्सर जोर-जोर से रोना शुरू कर देते है। वहीं, एक्सपर्ट्स की माने तो उम्र बढ़ना भी इसकी एक वजह होती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

यूपी सरकार ने मदरसों को भेजा नोटिस, खुला पाया तो लगेगा प्रतिदिन 10 हजार रुपये का जुर्माना

यूपी सरकार ने मदरसों को भेजा नोटिस, खुला पाया तो लगेगा प्रतिदिन 10 हजार रुपये का जुर्माना

जलपरी है या बंदर, रहस्य को सुलझाने में लगे वैज्ञानिक, जल्द हो सकता है खुलासा

जलपरी है या बंदर, रहस्य को सुलझाने में लगे वैज्ञानिक, जल्द हो सकता है खुलासा