बूंदी। कोटा-बूंदी केनाल में रविवार रात को अधिक पानी की निकासी होने के चलते ओवरफ्लो होकर खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों की पकी पकाई एवं कटी हुई फसलें जलमग्न (Farmers’ ripe and harvested crops submerged in water) हो गई। अधिकारियों की लापरवाही से फसले हुई जलमग्न, नुकसान को देखकर किसान रोने के लिए मजबूर हो गए।
किसान भंवरलाल सैनी, कवरलाल कुशवाहा, भंवरलाल कुशवाहा, छोटूलाल गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि रात्रि को कालपुरीया के पास मांगली नदी से सिलोर साकरदा जाने वाले रोड तक अचानक से पानी की आवक ज्यादा होने से सीएडी की नहर ओवरफ्लो (CAD canal overflow) होकर बाहर खेतों की तरफ बहनें लग गई, पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि खेतों में पानी भर गया।
1 अक्टूबर से शुरू होगा घर-घर केसीसी अभियान, 1.5 करोड़ किसानों को मिलेगें किसान क्रेडिट कार्ड
बतादें कि, अभी हाल ही में फसलों की कटाई चल रही रही, कुछ फसले खड़ी हुई थी। कटी हुई फसले एवं खड़ी हुई फसले जल मग्न हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। सुबह जब खेतों पर किसानो ने जाकर देखा तो चारों तरफ पानी पानी दिखाई दिया। सीएडी से जुड़े हुए अध्यक्षों से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर के इसके बारे जानकारी दी। सुबह से फोन करने के बावजूद दोपहर तक सिंचाई विभाग का कोई जिम्मेदारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे किसानों में सीएडी प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। पानी भरने के कारण सौ- डेढ़ सौ बीघा फसल खराब होने का अनुमान बताया है।