in

ऑनलाइन जालसाजों ने घर में ही लगा रखी थी ATM मशीनें, मेवात के ठगों पर की गई छापेमरी के बाद बड़ा खुलासा

ऑनलाइन जालसाजों ने घर में ही लगा रखी थी ATM मशीनें, मेवात के ठगों पर की गई छापेमरी के बाद बड़ा खुलासा

भरतपुर। राजस्थान का मेवात क्षेत्र ऑनलाइन जालसाजों का बड़ा अड्डा (Big den of online fraudsters) बन चुका है। नव गठित डीग जिले के दो गावों में की गई पुलिस की छापेमार कार्यवाही में जो कुछ बरामद हुआ है, उसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ऑनलाइन जालसाजी करने वालों ने कैश निकालने के लिए घर में ATM मशीनें लगा रखी थीं। पुलिस ने जुरहारा थाना क्षेत्र के दो गांव सबलगढ़ और बामनी में शनिवार को छापेमारी की थी।

फर्जीवाड़ा करने वाले ठगों के घरों में ATM मशीने लगे होने की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कार्यवाही की थी। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान 4 एटीएम मशीन, 10 एटीएम कार्ड, 5 पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें, 4 नोट गिनने वाली मशीनें, 2 लैपटॉप, 8 चेकबुक, 3 बैंक पासबुक और 2,94,800 कैश बरामद किये है। हालांकि, छापेमारी से पहले आरोपी जालसाज मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस कार्यवाही में 5 केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक जालसाज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए लोगों के साथ ठगी का काम करते और कैश निकालने के लिए घर में ही एटीएम मशीन लगवा रखी थी (An ATM machine was installed in the house to withdraw cash)।

डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ठगों ने अवैध तरीके से एटीएम मशीनें (ATM Machines) लगवा रखी थीं और इसका इस्तेमाल फर्जीवाड़े के लिए किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगह पर की गई छापेमार कार्यवाही में 4 अवैध एटीएम मशीनें बरामद की गईं और फरार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिल्ली से सीबीआई की एक टीम भी 27 अक्टूबर को यहां पहुंची थी जब पीएमओ के नाम पर हुई ठगी का केस दर्ज किया गया था। पीड़ित ने कहा था कि खुद को पीएमओ में असिस्टेंट कमांडेंट बताकर ठग ने उससे 5000 हजार रुपए लिए थे।

यह भी पढ़ें: बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता-पुत्र ने सरेबाजार की ताबड़तोड़ फायरिंग

15 राज्यों में फर्जीवाड़ा करते अनपढ़ ठग
मेवात क्षेत्र के अधिकतर ठग अनपढ़ हैं, लेकिन 15 राज्यों में अच्छे पढ़े-लिखे लोगों को भी लाखों-करोड़ों का चूना लगाने से नही चुकते हैं। इनमें से अधिकतर बदमाश 13 से 60 साल की उम्र के हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक, बीडीओं दिखाई हरी झंडी

छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक, बीडीओं दिखाई हरी झंडी

जोधपुर संभाग की 33 सीटों पर चर्चा के दौरान नड्डा ने कहा- अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई होगी

जोधपुर संभाग की 33 सीटों पर चर्चा के दौरान नड्डा ने कहा- अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई होगी