जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार रात को कांग्रेस ने उम्मीदावारों की 7वीं सूची जारी (Congress releases 7th list of candidates) कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में 21 नामों का ऐलान (21 names announced in this list of Congress) किया गया है। इंतज़ार के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से प्रत्याशी (Senior Congress leader Shanti Dhariwal is the candidate from Kota North) बनाया गया है। वहीं, चाकसू से वेद प्रकाश सोलंकी, खेतड़ी से मनीषा गुर्जर, गुढ़ामलानी से कर्नल सोनाराम चौधरी, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, कामां से कांग्रेस ने जाहिदा खान और झालरापाटन से राम लाल चौहान को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि कांग्रेस ने सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं। वहीं बीजेपी अबतक 197 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इससे पहले शनिवार देर रात को कांग्रेस ने छठी सूची जारी की थी, जिसमें 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
रविवार शाम को भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रशांत परमार को पार्टी ने बाड़ी से टिकट दिया है। बता दें कि मनीषा गुर्जर भी आज ही कांग्रेस में शामिल हुईं थीं, उन्हें सीएम गहलोत के सलाहकार रहे जितेंद्र सिंह के जगह पर टिकट मिला है।
यह भी पढ़ें: केशोरायपाटन से कांग्रेस के सीएल प्रेमी की जनसभा को मंत्री चांदना ने किया संबोधित
प्रदेश सरकार में मंत्री व कद्दावर नेता शांति धारीवाल को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है। वहीं, उदयपुरवाटी से भगवान राम सैनी, झालरापाटन से रामलाल चौहान, अजमेर नॉर्थ से महेंद्र सिंह रलावत, नागौर से हरेंद्र मिर्धा, टोडाभीम से घनश्याम मेहर, खींवसर से तेजपाल मिर्धा, सुमेरपुर से हरि शंकर मेवाड़ा, चितौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, पीपलदा से चेतन पटेल, कोटा दक्षिण से राखी गौतम, रामगंज मंडी से महेंद्र राजौरिया, किशनगंज से निर्मला सहारिया को पार्टी ने अपना कैंडिडेट घोषित किया है। इस तरह कांग्रेस ने अपने सभी 200 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।