in

6 लाख की 65 ग्राम एमडी जप्त, दो नाइजीरियन युवतियां गिरफ्तार

6 लाख की 65 ग्राम एमडी जप्त, दो नाइजीरियन युवतियां गिरफ्तार

अजमेर। पुष्कर पुलिस मादक पदार्थ एमडी के साथ दो विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया (Two foreign girls arrested) है। जिनके पास 65 ग्राम एमडी (65 grams MD), 65 हजार रुपए नकदी और डिजिटल वेव मशीन जब्त की गई है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 6 लाख रुपए आकीं गई है। दोनों युवतियों को शुक्रवार देर रात को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 6 लाख की 65 ग्राम एमडी जप्त, दो नाइजीरियन युवतियां गिरफ्तार (Two Nigerian girls arrested) की है।

थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात गुरुद्वारे के पीछे संदिग्ध अवस्था में दो विदेशी युवतियां मिली। जिनसे पूछताछ करने पर वो संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी । पुलिस ने बताया कि नाइजीरिया मूल की अदाजे जाय (43) और लैगेंटियस सक्सेस चमिका (23) की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 65 ग्राम एमडी पाया गया। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने कि धमकी, कहा – हमारे पास सबसे अच्छे शूटर्स

पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज (Case registered under NDPS Act) कर जांच शुरू कर दी है। पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारी और कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया गया है। मामले की जानकारी नाइजीरिया एंबेसी को भी दी जाएगी। साथ ही मामले में जांच पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

लंबे और चमकदार काले बाल कि है चाह तो, दो रुपए की इस चीज से होगा कमाल

लंबे और चमकदार काले बाल कि है चाह तो, दो रुपए की इस चीज से होगा कमाल

राजस्थान कांग्रेस की चौथी सूची का काउंटडाउन, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में होगा शेष105 सीटों पर मंथन

राजस्थान कांग्रेस की चौथी सूची का काउंटडाउन, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में होगा शेष105 सीटों पर मंथन