in

Tonk : पुलिस ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड हनुमान मीणा को रिमांड पर लिया, उगले कई राज

टोंक, (चेतन वर्मा)। राजस्थान पुलिस ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड हनुमान मीणा (Hanuman Meena, mastermind of paper leak) को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर (on remand for 4 days) लिया। पेपर लीक का मास्टरमाइंड हनुमान मीणा कई राज खोल चुका है। रिमांड पर बताया कि एसआई, सेकेंड ग्रेड टीचर, पटवारी और एलडीसी की परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट (Dummy candidates in SI, Second Grade Teacher, Patwari and LDC examinations) बैठाया था। टोंक पुलिस ने 12 जुलाई को सीजेएम कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस को कई और राज खुलने की उम्मीद है।

प्रवीण बिश्नोई को रामलाल मीणा की जगह परीक्षा में बैठाया था
सांचोर के प्रवीण बिश्नोई को रामलाल मीणा की जगह परीक्षा में बैठाया गया था। आरपीएससी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान खुलासा हुआ। जीरो एफआईआर पर टोंक थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। हनुमान मीणा टोंक जिले के बिलोता गांव का रहने वाला है। कोटा में राजस्व विभाग में नौकरी करता था। जयपुर में एसओजी ने इसे पहले भी 11 दिन के रिमांड पर लिया था।

हनुमान मीणा को फिर 4 दिन के रिमांड पर लिया
मामले की जांच एडिशनल एसपी गीता चौधरी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हनुमान मीणा को फिर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। इसने सांचोर के प्रवीण बिश्नोई को रामलाल मीणा की जगह परीक्षा में बैठाया था। अभी और खुलासे होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े :  अघोषित विधुत कटौती के विरोध अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन

रामलाल मीणा के मामले में हुई थी गिरफ्तारी
रामलाल मीणा ने आरपीएसी की लेक्चरर की परीक्षा पास की थी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मामला खुला। पुलिस ने रामलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पता चला कि हनुमान मीणा ने डमी कैंडिडेट बैठाया था। हनुमान मीणा बहुत दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अघोषित विधुत कटौती के विरोध अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन

Rajasthan : उपचुनाव में प्रह्लाद गुंजल पर दांव खेल सकती है कांग्रेस!, रामनारायण मीणा को मिल सकता है मौका?