in

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डबल डेकर बस दूध के टैंकर से टकराई, 18 की मौत, 30 घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध के टैंकर और डबल डेकर बस की टक्कर (Collision of milk tanker and double decker bus on Lucknow-Agra Expressway) हो गई, जिसके बाद बस कई बार पलट गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत (18 passengers died in the accident) हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली आ रही थी। जब बस सुबह करीब 4ः30 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया और इसी दौरान बस से भिड़ंत हो गइ। यह हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए। जहां हादसा हुआ, उस जगह लाशों का अंबार लग गया। तड़के हुए इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों में 14 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा
इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही बांगरमऊ के इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पर रेफर किया है। मरने वालों में 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।

हादसे में इनकी गई जान
हादसे में दिलशाद (22) पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम मेरठ, बीटू (9) पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर बिहार, रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सिवान बिहार, लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर बिहार, रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर बिहार, भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर बिहार, बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर बिहार, मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर बिहार, नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली, शबाना पत्नी मो. शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली, चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली मुलहारी, मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली मुलहारी, मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली मुलहारी, तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली मुलहारी, 27 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र लाखन लाल, निवासी ब्लॉक रोड नगर पंचायत शिवहर, बिहार, 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित पुत्र कमेश्वर, निवासी लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया शिवहर बिहार, और 2 अन्य अज्ञात की मौत हुई है।

उन्नाव हादसे पर सीएम योगी ने जताया दःुख
इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

यह भी पढ़े :  भाई की मौत के बाद भाभी की खूबसूरती पर देवर हुआ फिदा, कोर्ट मैरिज के 90 दिन बाद हो गया कांड

परिवहन मंत्री ने भी जताया शोक
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, जनपद उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दे दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

राजस्थान सरकार की बजट मीटिंग, मंत्री बोले- कागजी घोषणाएं नहीं प्रगति का रोडमैप होगा

कोर्ट में बहस करने से रोका, तो नाराज वकील ने दूसरे अधिवक्ता का होंठ चबाकर कर दिया अलग